अच्छी नक़ल
बच्चों के कार्यकर्त्ता ने इकठे बच्चों से कहा, “आज हम “नक़ल” का खेल खेलना चाहते हैं l” मैं एक वस्तु का नाम लूँगा और तुम उसकी नक़ल करके बताना वह क्या करता है l तैयार? “मुर्गी!” बच्चों ने अपनी बाहें फड़फड़ाए, और कुकरू-कूं किये l अब हाथी, फुटबॉल खिलाड़ी, और तब नर्तकी l अंत में येशु l जबकि अनेक बच्चे हिचकिचाए,…
बत्तख कैसे बनाएँ
मेबरी, वर्जिनिया में, 1995 में, मेरी पत्नी, कैरोलीन और मैं, लकड़ी पर नक्काशी करनेवाले उस्ताद, फिप्स फेस्टस बोर्न से उनकी दूकान में मिले, जिनकी मृत्यु 2002 में हुई l उनकी नक्काशी वास्तविक वस्तुओं की लगभग हुबहू प्रतीक होती थीं l उनका कहना था, “एक बत्तख की नक्काशी सरल है l एक लकड़ी का टुकड़ा लीजिये, अपने मस्तिष्क में एक बत्तख…
“क्योंकि आपने प्रार्थना की”
आप चिंता के साथ क्या करते हैं? आप उनको मन में रखते हैं, अथवा ऊपर ले जाते हैं?
जब अश्शूर के क्रूर राजा सन्हेरीब ने यरुशलेम को नष्ट करना चाहा, उसने राजा हिजकिय्याह को लिखा कि उसके द्वारा जीते गए दूसरे राष्ट्रों में यहूदा अलग नहीं होगा l हिजकिय्याह ने इस सन्देश को यरूशलेम के मंदिर में ले जाकर, “यहोवा…