विश्व के हिस्सों में पीने का साफ़ पानी उपलब्ध नहीं होने के कारण, वाटर इज़ लाइफ नाम की संस्था ने “पीने योग्य पुस्तक” नाम का एक अद्भुत श्रोत विकसित किया है l पुस्तक के पन्नों पर चाँदी के सूक्ष्मकणों की परत चढ़ी हुई है जो 99.9 फीसदी हानिकारक जीवाणुओं को छान देता है! 4 पैसे का एक पृष्ठ 100 लीटर तक पानी छान सकता है l
बाइबिल भी एक अद्भुत “पीने योग्य” पुस्तक है l यूहन्ना 4 में, हम एक ख़ास प्रकार की प्यास और विशेष तरह के जल के विषय पढ़ते हैं l कूएँ पर की स्त्री को अपनी भौतिक प्यास बुझाने के लिए साफ़, निर्मल जल से कहीं अधिक चाहिए था l वह “जीवन जल” का श्रोत जानने के लिए आततायी थी l उसे परमेश्वर से मिलने वाला अनुग्रह और क्षमा चाहिए थी l
परमेश्वर का वचन ही “पीनेयोग्य” पुस्तक है जो “जीवन जल” के एकमात्र श्रोत परमेश्वर पुत्र की और इंगित करता है l और यीशु द्वारा दिये जानेवाले जल को ग्रहण करनेवाले “एक सोता … जो अनंत जीवन के लिए उमड़ता रहेगा” का अनुभव करेंगे l