मैं मेक्सिको के एक छोटे शहर में रहती हूँ जहाँ आप प्रति भोर और शाम एक विशिष्ट आवाज़ सुन सकते हैं : “ब्रेड!” एक व्यक्ति अपनी मोटरबाइक पर बड़े टोकरे में अनेक प्रकार के मीठे और नमकीन ब्रेड बेचता है l इसलिए मैं अपने द्वार पर ही ताज़े ब्रेड का आनंद लेती हूँ l

शारीरिक भूख की पूर्ति से आत्मिक भूख की पूर्ति की ओर चलकर, मैं यीशु के शब्दों पर विचारती हूँ : “जीवन की रोटी जो स्वर्ग से उतरी, मैं हूँ l यदि कोई इस रोटी में से खाए, तो सर्वदा जीवित रहेगा” (यूहन्ना 6:51) l

किसी ने कहा है कि उद्धार वास्तव में एक भिखारी का दूसरे भिखारी को बताना है उसने रोटी कहाँ पाई है l हममें से अनेक कह सकते हैं, “मैं एक समय आत्मिक रूप से भूखा, अपने पापों के कारण भूखों मर रहा था l तब मैंने सुसमाचार सुना l किसी ने बताया रोटी कहाँ मिलती है : यीशु में l और मेरा जीवन बदल गया!”

अब हमारे लिए अवसर और जिम्मेदारी इस जीवन की रोटी के विषय दूसरों को बताना है l हम यीशु के विषय अपने पड़ोस, कार्य स्थल, स्कूल, अपने मनोरंजन स्थान में बताएँ l हम यीशु के विषय प्रतीक्षालय, बस, या रेल में बता सकते हैं l हम मित्रता से दूसरों तक सुसमाचार पहुंचा सकते हैं l

यीशु जीवन की रोटी है l यह महान समाचार सबको बताएँ l