अंग्रेजी साहित्य में एक सबसे प्राचीन कविता है “द ड्रीम ऑफ़ द रूड l” अंग्रेजी शब्द रूड [rood] पुराने नियम के अंग्रेजी शब्द रॉड[rod]  या खम्बा[pole] से आता है जिसका सन्दर्भ क्रूस से है जिस पर मसीह क्रूसित हुआ l इस प्राचीन कविता में क्रुसीकरण की कहानी क्रूस के परिप्रेक्ष्य से बतायी गयी है l जब वृक्ष को ज्ञात होता है कि उसका उपयोग परमेश्वर पुत्र की मृत्यु के लिए होगा, वह इस तरह के उपयोग का इन्कार करता है l किन्तु मसीह हर एक विश्वास करनेवाले को छुटकारा देने में वृक्ष की सहायता स्वीकार करता है l

अदन के बगीचे में, एक वृक्ष प्रतिबंधित फल का श्रोत था जिसे हमारे आत्मिक माता-पिता ने चखा, जिससे पाप मानव जाति में प्रवेश किया l और जब परमेश्वर पुत्र ने समस्त मानवता के पाप के लिए अपना लहू बहाकर परम बलिदान दिया, उसे हमारे बदले एक पेड़ पर ठोंका गया l मसीह “आप ही हमारे पापों को अपनी देह पर लिए हुए क्रूस पर चढ़ गया” (1 पतरस 2:24) l

उद्धार के वास्ते मसीह पर भरोसा करनेवाले हर एक के लिए क्रूस ही परिवर्तन बिंदु है l यह एक महत्वपूर्ण चिन्ह है जो पाप और मृत्यु से हमारे छुटकारे के लिए परमेश्वर पुत्र की बलिदानी मृत्यु को दर्शाता है l क्रूस हमारे लिए परमेश्वर के प्रेम का अदभुत अकथनीय प्रमाण है l