प्रार्थना एक सूत्र नहीं, परमेश्वर के साथ बातचीत है l फिर भी हमें अपने प्रार्थना समय को तरोताज़ा करने हेतु एक “तरीका” उपयोग करना संभव है l हम भजन और दूसरे वचनों को (जैसे प्रभु की प्रार्थना) को प्रार्थना के रूप में उपयोग कर सकते हैं, अथवा ACTS तरीका (Adoration-आराधना, Confession-पाप स्वीकार, Thanksgiving-धन्यवाद, and Supplication-विनती) उपयोग कर सकते हैं l हाल ही में मुझे “पाँच उँगलियों की प्रार्थना” का पता चला जो परहित प्रार्थना के लिए मर्दार्शिका हो सकती है l
- दोनों हाथ जोड़ने पर, अंगूठा आपके सबसे निकट है l इसलिए अपने निकट के लोगों के लिए-अपने प्रियों के लिए प्रार्थना करें (फ़िलि.1:3-5) l
- अगली ऊँगली तर्जनी है l शिक्षकों के लिए-बाइबिल शिक्षक और उपदेशक, और बच्चों को पढ़ानेवालों के लिए प्रार्थना करें (1 थिस्स. 5:25) l
- अगली ऊँगली सबसे लम्बी है l अधिकारियों के लिए प्रार्थना करें-राष्ट्रीय और स्थानीय अगुवे, और अपने काम के पर्वेक्षक के लिए प्रार्थना करें(1 तीमू. 2:1-2) l
- चौथी ऊँगली सबसे कमजोर है l परेशान और दुखित लोगों के लिए प्रार्थना करें (याकूब 5:13-16) l
- उसके बाद छोटी ऊँगली l यह परमेश्वर की महानता के समक्ष आपके छोटेपन की याद दिलाती है l अपनी ज़रूरतों के लिए प्रार्थना करें (फ़िलि. 4:6,19) l
आप जो भी तरीका उपयोग करें, अपने पिता से बात करें l वह आपके दिल की आवाज़ सुनना चाहता है l
हमारे प्रार्थना के शब्द मायने नहीं रखते; बल्कि हमारे हृदय की स्थिति l
Our Daily Bread Topics:
odb