जब मैं पहली बार इस्तांबुल में अत्यधिक खुबसूरत चोरा चर्च देखने गयी, मैं चर्च के छत पर बनी यूनानी साम्राज्य के दिनों की भित्तिचित्रों और मोज़ाइक चित्रों को पहचाना जो बाइबल की कहानियाँ बता रहीं थीं l किन्तु मैं बहुत कुछ देखने से रह गयी l हलाकि, दूसरी बार, एक गाइड की सहायता से मैंने सभी विवरण जान लिए और तब अचानक पूरी बातें समझ में आ गयीं l जैसे, पहला गलियारा लूका रचित सुसमाचार में वर्णित यीशु का जीवन प्रदर्शित कर रहा था l
कभी-कभी बाइबल पढ़ते समय हम मौलिक कहानियों को समझते हैं, किन्तु उन कहानियों के बीच सम्बन्धों के विषय में भी समझना होगा जो बाइबल को एक कहानी में बांधती हैं? बिलकुल, हमारे पास बाइबल टिकाएं और अध्ययन करने के सहायक साधन हैं, किन्तु हमें एक गाइड चाहिए अर्थात् कोई जो हमारी आँखें खोल सके और हमें परमेश्वर के लिखित प्रकाशन में अद्भुत बातें दिखा सके l पवित्र आत्मा हमारा गाइड है जो “सब बातें” समझाता है (यूहन्ना 14:26) l पौलुस कहता हैं कि वह “पवित्र आत्मा की सिखाई हुई बातों में आत्मिक बातें, आत्मिक बातों से मिला मिलकर सुनाते हैं” (1 कुरिं. 2:13) l
बाइबल के लेखक द्वारा हमें उसमें की अद्भुत बातें बताना कितना अद्भुत है! परमेश्वर ने हमें केवल लिखित वचन और अपना प्रकाशन ही नहीं दिया है किन्तु वह उसे समझने और उससे सीखने में मदद करता है l इसलिए हम भजनकार के साथ प्रार्थना करें, “मेरी आँखें खोल दे, कि मैं तेरी व्यवस्था की अद्भुत बातें देख सकूँ” (भजन 119:18) l
बाइबल को समझने के लिए हमें परमेश्वर की ज़रूरत है l