टेक्सास, ऑस्टिन के एक होटल में ठहरे हुए, मैंने अपने कमरे की मेज़ पर एक कार्ड देखी जिसमें लिखा था :
स्वागत है
हमारी प्रार्थना है कि आपका यहाँ रहना सुखदायक होगा और आपकी यात्रा लाभदायक l
यहोवा आपको आशीष दे और आपकी रक्षा करे; यहोवा आप पर अपने मुख का प्रकाश चमकाए l
इस कार्ड ने मुझे इस होटल का प्रबन्ध करने वाली कंपनी के विषय और भी जानने को विवश किया l इसलिए मैंने उनकी वेबसाइट खोल कर उनकी तहज़ीब, ताकत, और मान्यताएँ को जानना चाहा l मनोहर तरिके से, वे उत्कृष्टता का अनुसरण करते हुए अपने कार्यस्थल में अपने विश्वास से जीते हैं l
उनका यह दर्शन मुझे पतरस के शब्द याद कराते हैं जो उसने एशिया माइनर में बिखरे हुए यीशु के अनुयायियों को लिखी l उसने उनको अपने समुदाय में जहां वे रहते थे मसीह में अपने विश्वास को दर्शाने के लिए उत्साहित किया l धमकियों और सताव के मध्य भी, पतरस ने उनसे अभय रहने को कहा, “पर मसीह को प्रभु जानकार अपने अपने मन में पवित्र समझो l जो कोई तुम से तुम्हारी आशा के विषय में कुछ पूछे, उसे उत्तर देने के लिए सर्वदा तैयार रहो, पर नम्रता और भय के साथ” (1 पतरस 3:15) l
मेरा एक मित्र इसे “ऐसी जीवन शैली जो निरूपण की मांग करता है” संबोधित करता है l चाहे हम कहीं भी रहते हों या काम करते हों, हम परमेश्वर की सामर्थ में अपना विश्वास व्यवहारिक रूप में दर्शाएं अर्थात् हमारी आशा का कारण पूछनेवाले हर एक को हम कोमलता और आदर से उत्तर देने को तैयार रहें l
हमारे जीवन दूसरों को हमारे विश्वास का कारण पूछने के लिए उन्हें विवश करें l