किराने की दुकान पर जाना मुझे पसन्द नहीं पर रोजमर्रा के जीवन में–यह करना पड़ता है।
मुझे फ्रेड की लाइन में बिलिंग करवाने का इंतजार रहता है। फ्रेड, बिलिंग के कारम को शो-टाइम बना देता है। वह अद्भुत फुर्ती से, होठों पर हमेशा मुस्कुराहट के साथ नाचते-गाते और उछालते हुए सामान को एक प्लास्टिक बैग में डालता है। वह ऐसा काम अनन्दित होकर करता है जिसे सबसे ग़ैरदिलचस्प समझा जाता है। पलभर के लिए ही सही, उसका उत्साह भले ही, लोगों के मन को आनन्दित कर देता है।
काम करने के इस अंदाज से फ्रेड ने मेरे सम्मान और प्रशंसा को जीत लिया है। उसका खुशनुमा आचरण, सेवा की इच्छा, और छोटी-छोटी बातों का ध्यान रखना कुलुस्सियों 3:23 में प्रेरित पौलुस की सलाह के अनुरूप है, कि काम के प्रति हमारा क्या व्यवहार होना चाहिए: “और जो कुछ…।”
जब हमारा संबंध यीशु के साथ हो, तो जो भी काम हमें करना पड़े, वह हमें अपने जीवन में उनकी उपस्थिति को प्रतिबिंबित करने का अवसर देता है। कोई काम बहुत छोटा या बहुत बड़ा नहीं होता! अपनी ज़िम्मेदारियों को निभाते हुए-चाहे वे जो भी हों-आनंदात्मक, रचनात्मकता और उत्कृष्ट तरीके से काम करने से हमें अपने आसपास के लोगों को प्रभावित करने का मौका मिलता है, चाहे हमारा काम जो भी हो।
काम संतोषजनक रूप से करने का सबसे अच्छा उपाय है कि उसे परमेश्वर के लिए करें।