“हमारी नज़रों से अपना शहर देखें l” डेट्रॉइट, मिशिगन, शहरी विकास समूह ने नगर के भविष्य की उनकी परिकल्पना को इस स्लोगन से आरम्भ किया l किन्तु यह परियोजना अचानक थम गयी जब समूदाय के कुछ सदस्यों ने इस मुहिम में कुछ कमी देखी l नगर की जनसँख्या और श्रमिक संख्या में अधिक बहुमत अफ़्रीकी अमरीकी लोगों का है l इसके बावजूद जो साइन बोर्ड, बैनर, और विज्ञापन तख्त उनकी नज़रों से नगर को देखने का आग्रह कर रहे थे, उनमें सफ़ेद चेहरों की भीड़ में काले लोगों के चेहरे गायब थे l
यीशु के देश के लोगों की दृष्टि में भविष्य के प्रति एक कमज़ोर विषय था l अब्राहम की संतान होने के नाते, वे प्रमुख तौर पर यहूदी लोगों के भविष्य के विषय चिंतित थे l वे सामरियों, रोमी सैनिकों, या उनके पारिवारिक मूल, रब्बियों, या मंदिर उपासना के विषय यीशु की चिंता को समझ नहीं पा रहे थे l
मैं डेट्रॉइट और यरूशलेम के कमज़ोर विषय से सम्बन्ध रखता हूँ l मैं भी केवल उन लोगों को देखने के लिए प्रवृत हूँ जिनके जीवन अनुभव मैं समझ सकता हूँ l इसके बावजूद परमेश्वर हमारी अनेकता के मध्य अपनी एकता ला सकता है l हमारी समझ से अधिक हम एक जैसे हैं l
हमारे परमेश्वर ने संसार के समस्त लोगों तक आशीष पहुँचाने के लिए मरुभूमि में निवास करनेवाला एक खानाबदोश अब्राम को चुना (उत्पत्ति 12:1-3) l यीशु हर एक को जानता और प्रेम करता है जिन्हें हम नहीं जानते या प्रेम करते हैं l मिलकर हम उसके अनुग्रह और करुणा से जीवित हैं जो हमें एक दूसरे को, हमारे नगरों और उसके राज्य को देखने में  सहायता कर सकता है – उसकी नज़रों से l