वेस्ट विथ द नाईट(West with the Night) पुस्तक में लेखिका बेरिल मार्खैम एक अत्यंत शक्तिशाली घोडा, कैमसिसकैन के विषय विस्तार से बताती है जिसे उसे प्रशिक्षित करने की जिम्मेदारी मिली थी l उसे उसकी ही तरह जोड़ीदार कैमसिसकैन मिल गया था l हर प्रकार की रणनीति अपनाने के बावजूद भी, वह उस अक्खड़ घोड़े को पूरी तौर से वश में न कर सकी, और केवल उसकी अड़ियल इच्छा पर विजय पा सकी l

हममें से कितने लोग अपने जीभ को वश में करने के लिए संघर्ष करते हुए ऐसा अनुभव करते हैं? जबकि याकूब जीभ को घोड़े के मुँह में लगाम या जहाज के पतवार से तुलना करता हैं (याकूब 3:3-5), और वह खेद प्रगट करते हुए कहता है, “एक ही मुँह से धन्यवाद और शाप दोनों निकलते हैं l हे मेरे भाइयों, ऐसा नहीं होना चाहिए” (पद.10) l

इसलिए, किस प्रकार हम जीभ पर विजय प्राप्त कर सकते हैं? प्रेरित पौलुस जीभ पर नियंत्रण प्राप्त करने की सलाह देता है l पहली बात केवल सच बोलना है (इफिसियों 4:25) l हालाँकि, यह कष्टपूर्वक कुंठित होना नहीं है l पौलुस आगे कहता है, “कोई गन्दी बात तुम्हारे मुँह से न निकले, पर आवश्यकता के अनुसार वह निकले जो उन्नति के लिए उत्तम हो” (पद.29) l हम कूड़े को भी हटा सकते हैं : “सब प्रकार की कड़वाहट, और प्रकोप और क्रोध, और कलह, और निंदा, सब बैरभाव समेत तुम से दूर की जाए” (पद.31) l क्या यह सरल है? यदि हम अपने बल पर करें तो यह संभव नहीं है l हम धन्यवादी हैं, हमारे पास पवित्र आत्मा है जो हमारी मदद करता है यदि हम उस पर निर्भर होते हैं l

जिस प्रकार मार्खैम ने सीखा, इच्छा की लड़ाई में कैमसिसकैन के साथ सामंजस्य की ज़रूरत थी l इसी प्रकार जीभ के नियंत्रण में भी होता है l