यू ट्यूब विडिओ में, न्यू यॉर्क के गोशेन में एक पनीर किसान (Cheese farmer) एलन ग्लसटोफ ने परिपक्वन(aging) पनीर की अपनी प्रक्रिया का वर्णन किया, एक प्रक्रिया जो पनीर के स्वाद और प्रकृति को बढ़ाती है l इससे पूर्व कि इसे किसी बाज़ार में भेजा जाए, पनीर का प्रयेक खण्ड छह से बारह महीनों के लिए एक भूमिगत गुफा में एक शेल्फ पर रखा रहता है l इस नम वातावरण में पनीर की सावधानी से देखभाल की जाती है l “हम इसे स्वादिष्ट बनाने के लिए सही वातावरण देने का . . . [और] इसे अपनी वास्तविक संभाव्यता तक विकसित करने के लिए पूरा प्रयास करते हैं,” ग्लसटोफ ने समझाया l
पनीर की क्षमता विकसित करने के लिए ग्लसटोफ के उत्साह ने मुझे अपने बच्चों की “सबसे अधिक क्षमता” विकसित करने के लिए परमेश्वर की अभिलाषा की याद दिलाई, ताकि वे फलदायी और परिपक्व हो जाएँ l इफिसियों 4 में, प्रेरित पौलुस इस प्रक्रिया में शामिल लोगों का वर्णन करता है : प्रेरित, भविष्यद्वक्ता, सुसमाचार प्रचारक, रखवाले, और उपदेशक (पद.11) l इन वरदानों के साथ लोग प्रत्येक विश्वासी की उन्नति को प्रोत्साहित करने के साथ-साथ सेवा के कार्यों (पद 12 में वर्णित “काम”) को प्रोत्साहित करने में सहायता करते हैं l लक्ष्य यह है कि हम सिद्ध बन जाएँ, और मसीह के पूरे डील=डौल तक बढ़ जाएँ (पद.13) l
आध्यात्मिक उन्नति पवित्र आत्मा की सामर्थ्य के द्वारा होती है जब हम परिपक्व होने की उसकी परिक्रिया में खुद को समर्पित कर देते हैं l जब हम उन लोगों के मार्गदर्शन का अनुसरण करते हैं जिनको वह हमारे जीवनों में लाता है, हम और अधिक प्रभावशाली हो जाते हैं जब वह हमें सेवा करने के लिए भेजता है l
हे प्रेमी परमेश्वर, जिस तरह से आप मुझे बढ़ने में मदद करते हैं, उसके लिए मैं कृतज्ञ हूँ l