सुन्दर लाल और सफ़ेद गुलाब के साथ डैफोडिल्स फुलों के एक स्पष्ट, कांच के फूलदान ने उसके सामना के दरवाजे पर कला का अभिवादन किया l सात महीनों तक, यीशु के एक अनाम विश्वासी ने कला को सुन्दर गुलदस्ते भेजे l प्रत्येक मासिक उपहार, वचन के शाब्दिक प्रोत्साहन से भरे एक पत्र के साथ आता था और हस्ताक्षरित होता था : “यीशु से प्यार करो l”
कला ने इन गुप्त सुपुर्दगियों की तस्वीरे फेसबुक पर शेयर कीं l फूलों ने उस एक व्यक्ति की दयालुता का जश्न मनाने और परमेश्वर द्वारा अपने लोगों के द्वारा से अपने प्रेम का इज़हार करने के तरीके को स्वीकार करने का अवसर दिया l जब उसने एक अनत्य बीमारी(terminal disease) के साथ अपनी लड़ाई के माध्यम से उस पर भरोसा किया, हर रंगीन फूल और लिखित पत्र ने उसके लिए परमेश्वर की दयालुता की पुष्टि की l
प्रेषक की गुमनामी दिल की मंशा को दर्शाती है जो यीशु अपने लोगों से दान देने के समय अपनाने के लिए प्रोत्साहित करता है l वह दूसरों के द्वारा “दिखाने के लिए” धार्मिक कार्यों का अभ्यास करने के खिलाफ चेतवानी देता है (मत्ती 6:1) l अच्छे कामों का उद्देश्य हमारे लिए परमेश्वर द्वारा किये गए समस्त कार्य के लिए कृतज्ञता से भरे उपासना के भाव हैं जो हमारे हृदयों से उमंड़ते हैं l सम्मानित होने की आशा या अपेक्षा के साथ हमारी खुद की उदारता की विशिष्टता दर्शाने से सभी अच्छी वस्तुओं के दाता –यीशु – से ध्यान खिंच सकता है l
परमेश्वर जानता है जब हम अच्छे इरादों के साथ देते हैं (पद.4) l बस वह चाहता है कि हमारी उदारता प्रेम द्वारा प्रेरित हो जब हम उसको महिमा, आदर, और प्रशंसा देते हैं l
आप इस सप्ताह किसी को गुप्त रूप से दे कर यीशु पर कैसे प्रकाश बिंदु डाल सकते हैं? प्रशंसा स्वीकार करते हुए भी आप परमेश्वर को कैसे श्रेय दे सकते हैं?