वर्ष 1918 था, प्रथम विश्व युद्ध के अंत के करीब, और फोटोग्राफर एरिक एनस्ट्रोम अपने काम का एक पोर्टफोलियो(सूची) बना रहे थे l वह एक तस्वीर को शामिल करना चाहते थे जिसने एक ऐसे समय में परिपूर्णता की भावना का संचार किया जो बहुत सारे लोगों को काफी खाली महसूस हुआ l अपनी अब तक की बहुप्रतीक्षित तस्वीर में, एक दाढ़ी वाला वृद्ध व्यक्ति एक मेज पर बैठा है, जिसका सर झुका हुआ है और उसके हाथ प्रार्थना में लगे हुए हैं l उसके सामने केवल एक किताब, चश्मा, एक कटोरी दलिया, एक ब्रेड और एक चाक़ू है l अधिक कुछ नहीं, लेकिन कुछ भी कम नहीं l
कुछ लोग कह सकते हैं कि तस्वीर अभाव प्रगट कर रही है l लेकिन एनस्ट्रोम की बात इसके विपरीत थी : यहाँ एक पूर्ण जीवन है, आभार में जीया गया जीवन, एक जीवन जिसे आप और मैं हमारी परिस्थितियों की परवाह किये बिना अनुभव कर सकते हैं l यीशु युहन्ना 10 में शुभसंदेश की घोषणा करता है : “बहुतायत का जीवन” (पद.10) l हम ऐसे शुभसंदेश को गंभीर क्षति पहुंचाते हैं, जब हम भरपूरी को कई चीजों के साथ जोड़ते हैं l जिस परिपूर्णता की बात यीशु करता है, वह सांसारिक श्रेणियों जैसे कि धन, या अचल संपत्ति में मापा नहीं जाता है, बल्कि एक दिल, मस्तिष्क, आत्मा, और कृतज्ञता में ताकत है कि अच्छा चरवाहा “भेड़ों के लिए अपना प्राण देता है” (पद.11), और हमारी और हमारी दैनिक ज़रूरतों की चिंता करता है l यह एक भरपूर जीवन है – परमेश्वर के साथ आनंददायक सम्बन्ध – जो हम में से हर एक के लिए संभव है l
क्या आप कहेंगे कि अभी आप “बहुतायत का जीवन जी रहे है”? क्यों या क्यों नहीं? क्या आपके पास अनेक चीजों के साथ भरपूरी को जोड़ने की प्रवृति थी?