यीशु में एक नया विश्वासी बाइबल पढ़ने के लिए बेताब था l यद्यपि, उसने एक विस्फोट में अपनी दृष्टि और दोनों हाथों को खो दिया था l जब उसने एक महिला के बारे में सुना, जिसने अपने होंठों से ब्रेल लिपि को पढ़ती थी, तो उसने ऐसा ही करने की कोशिश की – लेकिन जाना कि उसके होंठों की तंत्रिकाओं के शिरे भी नष्ट हो गए थे l बाद में, वह ख़ुशी से भर गया जब उसे पता चला की वह ब्रेल अक्षरों को अपनी जीभ से महसूस कर सकता है! उसने पवित्रशास्त्र को पढ़ने और आनंद लेने का एक तरीका खोज लिया था l
आनंद और प्रसन्नता की भावनाएं थीं जो नबी यिर्मयाह ने परमेश्वर के शब्दों को प्राप्त करके अनुभव किया l “जब तेरे वचन मेरे पास पहुंचे, तब मैं ने उन्हें मानो खा लिया,” उसने कहा, “और तेरे वचन मेरे मन के हर्ष और आनंद का कारण हुए” (यिर्मयाह 15:16) l यहूदा के लोगों के विपरीत जिन्होंने उसके शब्दों का तिरस्कार किया (8:9), यिर्मयाह आज्ञाकारी था और उनमें आनंदित था l उसकी आज्ञाकारिता, हालाँकि, नबी को अपने ही लोगों द्वारा अस्वीकार कर दिया और गलत तरीके से सताया (15:17) l
हममें से कुछ ने कुछ इसी तरह का अनुभव किया होगा l हमने एक बार ख़ुशी के सस्थ बाइबल पढ़ी, लेकिन परमेश्वर की आज्ञा मानने से दूसरों को दुःख और अस्वीकृति हुयी l यिर्मयाह की तरह हम अपने बरम को परमेश्वर तक पहुंचा सकते हैं l उसने यिर्मयाह को उस वाडे को दोहराते हुए जवाब दिया जो उसने उसे दिया था जब उसने पहली बार उसे नबी कहा था (पद. 19-21; देखें 1:18-19) l परमेश्वर ने उसे याद दिलाया की उसने अपने लोगों को अभी निराश नहीं होने दिया l हमारा भी यही भरोसा हो सकता है l वह वफादार है और हमें कबी नहीं छोड़ेगा l
आपने कब पवित्रशास्त्र पढ़ने में आनंद का अनुभव किया है? कौन सी बात परमेश्वर के लिए आपकी भूख और प्यास को वापस पाने में मदद कर सकती है?
विश्वासयोग्य परमेश्वर, बाइबल के शब्दों के द्वारा मुझसे बात करने के लिए धन्यवाद l आपको ईमानदारी से ढूँढने और विश्वासयोग्यता से आज्ञाकारी बनने में मेरी मदद कर l