एक शनिवार की दोपहर, मेरा परिवार और मैं दोपहर के भोजन के लिए एक स्थानीय रेस्टोरेंट में रुक गए। जैसे ही वेटर ने हमारे खाने को मेज पर रखा, मेरे पति ने ऊपर देखकर उसका नाम पूछा। तब उसने कहा, “हम भोजन करने से पहले एक परिवार के रूप में प्रार्थना करते हैं। क्या आज हम आपके लिए प्रार्थना कर सकते हैं? संजय, जिसका नाम अब हम जानते थे, उसने हमें आश्चर्य और चिंता के मिश्रण से देखा। थोड़ी देर की चुप्पी के बाद उसने हमें बताया कि वह हर रात अपने दोस्त के सोफे पर सोता है, उसका बाइक ख़राब हो गया है, और उसके पास पैसे नहीं है।
जब मेरे पति ने चुपचाप परमेश्वर से संजय के लिए प्रबंध करने और उसे अपना प्रेम दिखाने के लिए कहा, मैंने सोचा कि हमारी मध्यस्थ प्रार्थना उसी के समान होती है जब पवित्र आत्मा हमारे कारण को लेता है और परमेश्वर के साथ उसे जोड़ देता है। हमारी सबसे बड़ी जरुरत के क्षणों में – जब हमें अहसास होता है कि हम अपने दम पर जीवन को संभाल नहीं सकते हैं, जब हम यह नहीं जानते कि परमेश्वर से क्या कहना है, “[पवित्र आत्मा] पवित्र लोगों के लिए परमेश्वर की इच्छा के अनुसार विनती करता है” आत्मा जो कहता है वह एक रहस्य है, लेकिन हमें आश्वासन मिला है कि यह हमेशा हमारे जीवन के लिए परमेश्वर की इच्छा के साथ ठीक बैठता है।
अगली बार जब आप परमेश्वर के मार्गदर्शन, प्रावधान और किसी और के जीवन में सुरक्षा के लिए प्रार्थना करते हैं, तो दयालुता का कार्य आपको याद दिलाए कि आपकी आध्यात्मिक ज़रूरतें भी परमेश्वर के समक्ष उठायी जा रही हैं जो आपका नाम जानता है और आपकी समस्याओं की परवाह करता है।
क्या आज कोई है जिसके लिए आप प्रार्थना कर सकते हैं? आप परीक्षा के प्रति भिन्न तरीके से कैसे प्रत्युत्तर दे सकते यदि आप जानते कि पवित्र आत्मा इस संघर्ष में आपके लिए प्रार्थना कर रहा है?
हे यीशु, मैं आपको धन्यवाद देता हूँ कि परीक्षा के पास मुझे आपसे अलग करने की कोई ताकत नहीं है। कृपया आज मुझे मृतकों से पुनरुत्थान की अपनी सामर्थ्य दें l