यदि आप किसी फिल्म में यीशु का भाग निभाते, तो आप इस भूमिका को कैसे निभाते? ब्रूस मार्शिआनो ने इसी चुनौती का सामना किया, जिसने 1993 में दृश्य बाइबल फिल्म मैथ्यू(Mathew) में यीशु की भूमिका निभायी l यह जानकार कि लाखों दर्शक उसके काम के आधार पर यीशु के बारे में निष्कर्ष निकालेंगे, मसीह को “सही” तौर पर पेश करने का भार उसको अभिभूत कर रहा था l वह घुटनों पर गिर गया और उसने यीशु से अनुनय किया – हां, यीशु के लिए l
ब्रूस ने इब्रानियों के पहले अध्याय से अंतर्दृष्टि प्राप्त की, जहाँ लेखक बताता है कि कैसे परमेश्वर पिता ने पुत्र को “हर्षरुपी तेल से” (1:9) अभिषेक करके अलग किया l इस प्रकार का आनंद एक उत्सव है – पिता के साथ सम्बन्ध जो पूर्ण हृदय से व्यक्त किया गया है l यीशु के हृदय पर इस तरह का आनंद जीवन भर राज्य किया l जिस प्रकार इब्रानियों 12:2 वर्णन करता है, “जिसने उस आनंद के लिए जो उसके आगे धरा था, लज्जा की कुछ चिंता न करके क्रूस का दुःख सहा, और परमेश्वर के सिंहासन की दाहिनी ओर जा बैठा l”
पवित्र वचन की इस अभिव्यक्ति से अपना सम्बन्ध रखते हुए, ब्रूस ने अपने उद्धारकर्ता का आनंद से भरा विशिष्ट चित्रण पेश किया l परिणामस्वरूप, वह “मुस्कुराता हुआ यीशु” के रूप में जाना जाने लगा l हम भी अपने घुटनों पर जाने की हिम्मत कर सक सकते हैं और “यीशु से यीशु के लिए अनुनय कर सकते हैं l” काश वह अपना चरित्र हममें भर दे ताकि चारों ओर के लोग उसके प्रेम का प्रगटीकरण हममें देख सकें l
यीशु के बारे में आपकी क्या धारणाएं हैं और उन्हें बदलने की आवश्यकता कैसे हो सकती है? जब आप दुनिया को अपना हृदय दिखाते हैं, तो आप उसका प्रतिनिधित्व कैसे कर सकते हैं?
प्रिय यीशु, हम आपके लिए आपसे निवेदन करते हैं l काश आपका हृदय वही हो जो दूसरे आज हममें देखते हैं l हम अपने सम्पूर्ण वाणी में और अपने समस्त कार्यों में आपके आनंद को बिखेर सकें l