जब 1970 के दशक में पीटर वेल्च एक युवा लड़का था, तो मेटल डिटेक्टर का उपयोग केवल एक शौक था l लेकिन 1990 के बाद से, वह मेटल डिटेक्टिंग अभियान पर दुनिया भर के लोगों का नेतृत्व कर रहा है l उन्होंने हज़ारों खोजें की हैं – तलवारें, प्राचीन गहने, सिक्के l “गूगल अर्थ,” एक कंप्यूटर प्रोग्राम जो उपग्रह इमेजरी(चित्र) पर आधारित है का उपयोग करते हुए, वे यूनाइटेड किंगडम में खेतों के भूदृश्य में आकृतियों(patterns) की तलाश करते हैं l यह उन्हें दिखाता है कि सदियों पहले कहाँ पर सड़कें, इमारतें और अन्य संरचनाएं थीं l पीटर कहते हैं, “ऊपर से एक परिप्रेक्ष्य में एक पूरी नयी दुनिया खुलती है l”

यशायाह के दिनों में परमेश्वर के लोगों को “ऊपर से एक परिप्रेक्ष्य” की आवश्यकता थी l वे उसके लोग होने पर गर्व करते थे, फिर भी वे अवज्ञाकारी थे और अपने मूर्तियों को त्यागने से इनकार के दिए l परमेश्वर के पास एक और दृष्टिकोण था l उनके विद्रोह के बावजूद, वह उन्हें बाबुल के दासत्व से छुड़ाने वाला था l क्यों? “अपने निमित्त . . . अपनी महिमा मैं दूसरे को नहीं दूंगा” (यशायाह 48:11) l ऊपर से परमेश्वर का दृष्टिकोण है कि जीवन उसकी महिमा और उद्देश्य के लिए है – हमारा नहीं l हमारा ध्यान उस पर और उसकी योजनाओं पर होना चाहिये  और दूसरों को भी बताएँ कि वे भी उसकी प्रशंसा करें  l  

हमारे अपने जीवन के परिप्रेक्ष्य के रूप में परमेश्वर की महिमा एक पूरी नयी दुनिया को खोलता है l केवल वह जानता है कि हम उसके बारे में क्या खोज करेंगे और वह हमारे लिए क्या है l परमेश्वर हमें सिखाएगा कि हमारे लिए अच्छा क्या है और हमें उन रास्तों पर चलाएगा जिनका हमें अनुसरण करना चाहिये (पद.17) l