द वंडरफुल विजार्ड ऑफ ओज़ (एक किताब पर आधारित एक अंग्रेजी नाटक) में, डोरोथी, एक बिजूखा(scarecrow), द टिन मैन, और कायर शेर डंडे वाली झाड़ू(broomstick) के साथ जिसने पश्चिम के दुष्ट जादूगरनी को सशक्त बनाया ओज़ को लौटते हैं l जादूगरनी ने वादा किया था, कि झाड़ू के बदले में, वह चारों को उनकी सबसे तीव्र इच्छाएं देगी : डोरोथी के लिए एक सवारी घर, बिजूखा के लिए एक मस्तिष्क, टिन मैन के लिए एक हृदय, और कायर शेर के लिए साहस l लेकिन जादूगरनी टालमटोल करते हुए उन्हें अगले दिन वापस आने के लिए कहती है l
जब वे जादूगर से विनती करते हैं, डोरोथी का कुत्ता टोटो पर्दा हटाता है, जिसके पीछे से जादूगरनी यह प्रकट करने के लिए बोलती है, कि जादूगर बिल्कुल भी जादूगर नहीं है, वह नेब्रास्का का एक भयभीत, बेचैन आदमी है l
यह कहा गया है कि लेखक, एल. फ्रैंक बॉम को परमेश्वर के साथ एक गंभीर समस्या थी, इसलिए वह यह संदेश देना चाहता था कि केवल हमारे पास अपनी समस्याओं को हल करने की शक्ति है l
इसके विपरीत, प्रेरित यूहन्ना “पर्दा” के पीछे वास्तविक रूप से अद्भुत व्यक्तित्व को प्रगट करने के लिए आवरण हटाता है l शब्द यूहन्ना को विफल कर देते हैं (परिच्छेद में पूर्वसर्ग सा, के समान के बार-बार उपयोग पर ध्यान दें), लेकिन बिंदु अच्छी तरह से स्थापित किया गया है : परमेश्वर अपने सिंहासन पर विराजमान है, और कांच के एक समुद्र से घिरा हुआ है (प्रकाशितवाक्य 4:2, 6) l मुसीबतों के बावजूद जो हमें यहां धरती पर परेशान करती हैं (अध्याय 2-3), परमेश्वर अपने पाँव से धरती नहीं नाप रहा और अपने नाखून नहीं चबा रहा है l वह हमारी भलाई के लिए क्रियाशीलता से कार्य कर रहा है, ताकि हम उसकी शांति का अनुभव कर सकें l
आज आपको किसका डर है? आपको यह जानने में कैसे मदद मिलती है कि परमेश्वर आपके चारों ओर व्याप्त मुसीबतों पर नियंत्रण रखता है l आप उस पर कैसे बेहतर भरोसा कर सकते हैं और उसके प्रति समर्पण कर सकते हैं?
हे परमेश्वर, मैं आभारी हूँ, कि मैं आप पर भरोसा कर सकता हूँ कि आप सभी परिस्थियों में मेरे साथ हैं l आपकी शांति के लिए धन्यवाद l