1968 में नागरिक अधिकार कार्यकर्ता डॉ. मार्टिन लूथर किंग जूनियर की हत्या के बाद, ग्लेन केहरिन अपनी किताब ब्रेकिंग डाउन वाल्स में, शिकागो में अपने कॉलेज के छात्रावास की छत पर चढ़ने के बारे में लिखते हैं l “बंदूकों के चलने की आवाज़ें बड़ी इमारतों से अस्वाभाविक और भयानक रूप से आती जाती रही, और जल्द ही मेरा छत पर का ठिकाना एक निकट विहंगम दृश्य प्रस्तुत किया, मगर भयावह, दृश्य . . .  l मैं किस तरह दो साल से भी कम समय में शिकागो के भीतरी शहर में एक विस्कॉन्सिन कॉर्नफील्ड से युद्ध क्षेत्र में दुनिया पहुँच गया?” यीशु के प्रति उसके प्रेम और उन लोगों द्वारा विवश जिनकी पृष्ठभूमि उससे अलग थी,  ग्लेन शिकागो के पश्चिमी हिस्से में रहा और वहां एक सेवा का नेतृत्व किया,  जिसने 2011 में अपनी मृत्यु तक भोजन, कपड़े, आश्रय और अन्य सेवाएं प्रदान कीं l

ग्लेन का जीवन यीशु के विश्वासियों के प्रयासों को दर्शाता है, जिसने उन लोगों की आवश्यकताओं को समझा और गले लगाया जो खुद से अलग हैं l पौलुस के शिक्षण और उदाहरण ने रोमी विश्वासियों को यह देखने में मदद की कि ईश्वर की योजना ने मानवता को बचाने के लिए यहूदियों और अन्यजातियों दोनों ही को शामिल किया है (रोमियों 15:8-12) l  विश्वासियों को दूसरों को स्वीकार करने के उसके उदाहरण का पालन करने के लिए कहा जाता है (पद.7); उनके बीच पूर्वाग्रह और कलह का कोई स्थान नहीं है,  जिन्हें “एक मन और एक स्वर में” परमेश्वर की महिमा करने के लिए बुलाया गया है (पद.6) l परमेश्वर से आपको बाधाओं को पार करें और दीवारों को गिराने और हरेक को गर्मजोशी से गले लगाने के लिए कहे l आइए स्वीकृति की विरासत को पीछे छोड़ने का प्रयास करें l