ताजे पानी की कमी वाले क्षेत्रों में खेती मुश्किल है l इस समस्या को हल करने में मदद करने के लिए सीवॉटर ग्रीनहाउस कंपनी ने सोमालीलैंड, अफ्रीका और इसी तरह के जलवायु वाले अन्य देशों में कुछ नया बनाया है : “कूलिंग हाउस l” कुलिंग हाउस नालीदार कार्डबोर्ड से बने दीवारों पर खारा पानी को टपकाने के लिए सौर पंप का उपयोग करते हैं l जैसे ही पानी प्रत्येक पैनल के नीचे जाता है, वह अपना नमक पीछे छोड़ देता है l शेष बचा हुआ ज्यादादर ताजा पानी संरचना के अंदर वाष्पित हो जाता है, जो नमी वाली जगह बन जाती है जहां फल और सब्जी विकसित हो सकती हैं l
यशायाह नबी के द्वारा, परमेश्वर ने “नई बात” करने की प्रतिज्ञा की जब उसने प्राचीन इस्राएल के लिए “निर्जल देश में नदियाँ” [बहायीं] (यशायाह 43:19) l इस नई चीज़ ने पुरानी चीज़ के साथ फर्क दिखाया जो उसने अपने लोगों को मिस्र की सेना से बचाने के लिए किया था l लाल समुद्र की घटना याद है? परमेश्वर चाहता था कि उसके लोग अतीत को याद करें लेकिन उनके जीवनों में उसके वर्तमान भागीदारी को फीका न होने दें (पद.18) l उसने कहा, “देखो, मैं एक नई बात करता हूँ; वह अभी प्रगट होगी, क्या तुम उससे अनजान रहोगे? मैं जंगल में एक मार्ग बनाऊँगा” (पद.19) l
जबकि अतीत को देखना परमेश्वर के प्रबंध में हमारे विश्वास को सहारा देता है, अतीत में रहना वर्तमान में ईश्वर की आत्मा के सभी नए कार्यों के प्रति हमें अंधा बना सकता है l हम परमेश्वर को यह दिखाने के लिए कह सकते हैं कि वह वर्तमान में कैसे बढ़ रहा है – अपने लोगों की मदद करके, फिर से बनाकर, और थामकर l यह जागरूकता हमें दूसरों के साथ निकट और दूर की जरूरतों को पूरा करने के लिए उसके साथ भागीदार बनाए l