16 जुलाई 1999 को, जॉन.एफ़. कैनेडी जूनियर (अमेरिका के तत्कालीन राष्ट्रपति के पुत्र) द्वारा चालित छोटा विमान अटलांटिक महासागर में दुर्घटनाग्रस्त हो गया । जांचकर्ताओं ने दुर्घटना की वजह एक सामान्य त्रुटी बतायी जिसे स्थान-सम्बन्धी भटकाव कहा जाता है l यह घटना तब होती है जब, कम दृश्यता की वजह से पायलट भटक जाते हैं और अपने गंतव्य तक सफलतापूर्वक पहुँचने के लिए अपने उपकरणों पर सहाहता के लिए भरोसा करना भूल जाते हैं l

जब हम जिन्दगी की सफ़र करते हैं, तो कई बार जिन्दगी काफी कठिन हो जाता है, हम गुमराह महसूस करते हैं l कैंसर का लक्षण, किसी प्रिय की मृत्यु, नौकरी की हानि, मित्र द्वारा विश्वासघात——जीवन की अनापेक्षित त्रासदियाँ हमें भूला हुआ और भ्रमित छोड़ जाती हैं l

जब हम अपने को ऐसी परिस्थितियों में पाते है, हम भजन 43 की प्रार्थना करने की कोशिश कर सकते हैं l इस भजन में, भजनकार व्याकुल है और गुमराह महसूस कर रहा है क्योंकि वह बुराई और अन्याय से घिरा हुआ महसुस कर रहा है l निराशा में, भजनकार परमेश्वर से अपने इच्छित गंतव्य, परमेश्वर की उपस्थिति (पद.3-4) तक सुरक्षित पहुँचने के लिए मार्गदर्शन और मदद की गुहार लगाता है l भजनकार जानता है कि परमेश्वर की उपस्थिति में वह नवीकृत आशा और हर्ष प्राप्त करेगा । 

कौन से उपकरण हैं जो भजनकार मार्गदर्शन के लिए आग्रह करता है? पवित्र आत्मा के द्वारा सत्य की ज्योति और परमेश्वर की उपस्थिति का आश्वासन l