द लेजेंड ऑफ़ स्लीपी होलो(The Legend of Sleepy Hollow)(एक अंग्रेजी उपन्यास) में, लेखक एक स्कूल शिक्षक ,ईकाबोद क्रेन, के बारे में बताता है जो कैटरीना नाम की एक खूबसूरत युवती से विवाह करना चाहता है l कहानी की कुंजी एक बिना सिर वाला घोड़सवार है जो भुत बनकर उपनिवेशी ग्रामीण क्षेत्र को परेशान करता है l एक रात, ईकाबोद का सामना घोड़े पर सवार एक प्रेतरूपी छाया से होता है और वह डर के मारे उस क्षेत्र से भाग जाता है l पाठक के लिए यह स्पष्ट है कि यह “घोड़सवार” वास्तव में कैटरीना के लिए प्रतिद्वंदी विवाह-प्रस्तावक है, जो बाद में उससे विवाह करता है l
ईकाबोद एक नाम है जो बाइबल में पहले आया है, और जिसकी पिछली कहानी भी धुंधली है l पलिश्तियों के साथ युद्ध में, इस्राएल वाचा का पवित्र संदूक युद्ध में लेकर गया l गलत चाल l उन्होंने इस्राएल की सेना को पराजित कर संदूक छीन लिया l महायाजक एली के पुत्र, होप्नी और पीनहास, मारे गए (1 शमूएल 4:17) l एली भी मरनेवाला था (पद.18) l जब पीनहास की गर्ववती पत्नी ने यह समाचार सुना, “उसको जच्चा का दर्द उठा, और वह दुहर गई ” (पद.19) l अपने अंतिम शब्दों के द्वारा उसने अपने बेटे का नाम ईकाबोद(शब्शः, “कोई महिमा नहीं) रखा l वह हाँफती हुए बोली, “इस्राएल में से महिमा उठ गई है” (पद.22) l
धन्यवाद हो, परमेश्वर के पास इससे भी बड़ी कहानी थी l उसकी महिमा यीशु में प्रगट होने वाली थी, जिसने अपने शिष्यों के विषय कहा, “वह महिमा जो तू [पिता] ने मुझे दी मैं ने उन्हें दी है (यूहन्ना 17:22) l
किसी को नहीं मालूम की आज संदूक कहाँ है, लेकिन इससे कोई फर्क नहीं पड़ता l ईकाबोद भाग गया है l यीशु के द्वारा, परमेश्वर ने अपनी खुद की महिमा हमें दी है l
आप क्या सोचते हैं कि परमेश्वर का हमें अपनी महिमा देने का क्या अर्थ है? आपने इसका अनुभव कैसे किया है?
प्रिय पिता, यीशु द्वारा अपनी महिमा को प्रगट करने के लिए धन्यवाद l पूरे दिन मुझे आपकी उपस्थिति का एहसास करने दें l