दस वर्षीय चेल्सिया को एक बड़ा कला सेट मिलने के बाद, उसने महसूस किया कि जब वह दुखी होती थी तो परमेश्वर उसे बेहतर एहसास करने में मदद करने के लिए कला का उपयोग करता था l जब उसने जाना कि कुछ बच्चों के पास कला सामग्री सरलता से उपलब्ध नहीं है, उसने उनकी मदद करना चाहा l तो जब उसके जन्मदिन की पार्टी का समय आया, उसने अपने मित्रों से उसके लिए उपहार लाने के लिए मना किया l इसके बदले में, उसने उन्हें आवश्यकतामंद बच्चों की मदद करने के लिए कला सामग्री दान करने और डिब्बे बनाने के लिए आमंत्रित किया l
बाद में, उसने अपने परिवार की मदद से, चेल्सिया चैरिटी(Chelsea Charity) आरम्भ किया l उसने और लोगों से डिब्बे बनाने के लिए माँगना शुरू किया ताकि और बच्चों की मदद की जा सके l उसने समूहों को कला टिप्स भी दिये जिन्होंने उसके डिब्बे प्राप्त किये थे l एक स्थानीय अखबार द्वारा चेल्सिया का इंटरव्यू लेने के बाद, पूरी देश से लोग सामग्री दान करना आरम्भ के दिए l जबकि चेल्सिया चैरिटी अंतर्राष्ट्रीय रूप से निरंतर कला सामग्री भेजती रही है, यह युवा लड़की दर्शा रही है कि कैसे परमेश्वर हमें उपयोग कर सकता है जब हम दूसरों की सेवा करने के लिए जीने की इच्छा रखते हैं l
चेल्सिया की साझा करने की भावना/दया और इच्छा एक विश्वासयोग्य भंडारी का हृदय प्रतिबिंबित करता है l प्रेरित पतरस यीशु में सभी विश्वासियों को विश्वासयोग्य भंडारी बनने के लिए उत्साहित करता है जब वे परमेश्वर द्वारा उनको दिए गए संसाधन और वरदान को साझा करने के द्वारा “एक दूसरे से अधिक प्रेम [रखते हैं]” (1 पतरस 4:8-11) l
हमारे प्रेम के छोटे कार्य दूसरों को हमारे साथ मिलकर देने के लिए प्रेरित करते हैं l परमेश्वर हमारे साथ-साथ मिलकर सहायता देनेवालों का संगठन/जमघट तैयार कर सकता है l जब हम परमेश्वर पर निर्भर होते हैं, हम सेवा करने के लिए जीवित रहते हैं और परमेश्वर को वह महिमा दे सकते हैं जिसके वह योग्य है l
आज दूसरों की सेवा करने के लिए किस तरह आप परमेश्वर पर आपकी मदद करने के लिए भरोसा कर सकते हैं? किन तरीकों से परमेश्वर आपको उसकी सेवा करने के लिए उकसा रहा है जो आपको अकेले करने में अत्यधिक बड़ा प्रतीत हो रहा है?
विश्वासयोग्य पिता, कृपया अपने शब्दों और कार्यों द्वारा दूसरों से प्रेम करते हुए आपकी सेवा करने के लिए मेरी ज़रूरतें पूरी करें l