1964 में युवा पर्यावरणविद् जैक वेनबर्ग ने कहा, “तीस से अधिक किसी पर कभी भी भरोसा न करें।” उनकी टिप्पणी ने एक पूरी पीढ़ी को रूढ़िबद्ध कर दिया──कुछ बातें जिसका वेनबर्ग को बाद में पछतावा हुआ। पीछे मुड़कर देखते हुए उसने कहा, “मैंने बिना सोचे-समझे कुछ कहा जो . . . पूरी तरह से विकृत और गलत समझा गया।”
क्या आपने अपमानजनक टिप्पणियां सुनी हैं जिसमें नौजवानों को लक्ष्य बनाया गया है? या ठीक इसके विपरीत? एक पीढ़ी से दूसरी पीढ़ी की ओर निर्देशित गलत विचार दोनों तरह से काट सकते हैं। निश्चित रूप से एक बेहतर तरीका है।
हालाँकि वह एक उत्कृष्ट राजा था, हिजकिय्याह ने दूसरी पीढ़ी के लिए चिंता की कमी दिखाई। जब, एक जवान आदमी के रूप में, हिजकिय्याह एक प्राण घातक बीमारी से पीड़ित हुआ था (2 राजा 20:1), उसने अपने जीवन के लिए परमेश्वर को पुकारा (पद 2–3)। परमेश्वर ने उसे और पन्द्रह वर्ष दिए (पद 6)।
परन्तु जब हिजकिय्याह को यह भयानक समाचार मिला कि उसके बच्चों को एक दिन बंदी बना लिया जाएगा, तो शाही आंसू स्पष्ट रूप से अनुपस्थित थे (पद 16-18)। उसने सोचा, “क्या मेरे जीवनकाल में शांति और सुरक्षा नहीं होगी?” (पद 19)। हो सकता है कि हिजकिय्याह ने अपनी भलाई के लिए जो जुनून था उसे अगली पीढ़ी पर लागू नहीं किया।
परमेश्वर हमें उस प्रेम के लिए बुलाता है जो हमें विभाजित करने वाली रेखाओं को पार करने का साहस करता है। पुरानी पीढ़ी को युवाओं के नए आदर्शवाद और रचनात्मकता की जरूरत है, जो बदले में अपने पूर्ववर्तियों के ज्ञान और अनुभव से लाभ उठा सकते हैं। यह भद्दे नकल किए गए विचारों और नारों का नहीं बल्कि विचारों के विचारशील आदान-प्रदान का समय है। हम इसमें साथ हैं।
आप किस प्रकार सोचते हैं कि आपने भिन्न आयु वर्ग के अन्य लोगों की उपेक्षा की होगी या उनका अनादर किया होगा? आप उन उपहारों का उपयोग कैसे कर सकते हैं जो परमेश्वर ने आपको उनकी सेवा के लिए दिए हैं?
पिता, मेरे से अलग जीवन के एक चरण में दूसरों की सराहना नहीं करने के लिए मुझे क्षमा कर दें।