एस्तेर अपनी गंभीर रूप से विकलांग बेटी के साथ कपड़ों की दुकान में गई। काउंटर के पीछे का आदमी उन्हें घूरता रहा, उसकी आँखों ने बच्चे की उपस्थिति पर अपना मौन विरोध व्यक्त किया – कारण, वह ऑटिस्टिक/स्वलीन बच्ची (दिमागी विकलांगता) थी।
ये कठोर निगाहें एस्तेर से भली-भांति परिचित थीं, अपने करीबी परिवार और दोस्तों से भी अपने बच्चे के कारण उसने जो क्रोध और दिल के दर्द का अनुभव किया था, वह सब इसलिए कि वे नियमित रूढ़ियों के अनुकूल नहीं थे, उसने उसे एक माँ से कम महसूस कराया। क्लर्क की ओर देखते हुए और अपनी बेटी को अपने पास खींचकर उसने अपनी खरीदारी पूरी की और वापस कार की ओर चल दी।
जैसे ही वे अपने वाहन में बैठे, उसने चुपचाप अपनी कड़वाहट के लिए दोषी महसूस किया और परमेश्वर से उन लोगों के प्रति क्षमा की भावना मांगी, जो अक्सर उनकी बेटी की विकलांगता के आधार पर उनका न्याय करते थे। उसने परमेश्वर से माँ के रूप में अनुभव की गई बेकार की भावनाओं को दूर करने में उसकी मदद करने के लिए कहा, और उसने परमेश्वर से परमेश्वर की प्यारी बेटी के रूप में अपनी असली पहचान को अपनाने में मदद करने के लिए कहा।
प्रेरित पौलुस ने घोषणा की कि यीशु में विश्वासी “विश्वास के द्वारा परमेश्वर की सब सन्तान” हैं, समान रूप से मूल्यवान और खूबसूरती से विविध। हम घनिष्ठ रूप से जुड़े हुए हैं और जानबूझकर एक साथ काम करने के लिए रचे गए हैं (गलातियों 3:26-29)। जब परमेश्वर ने हमें छुड़ाने के लिए अपने पुत्र को भेजा, तो हम अपने पापों की क्षमा के लिए क्रूस पर बहाए गए उसके लहू के द्वारा परिवार बन गए (4:4–7)। परमेश्वर के प्रतिरूप के रूप में, हमारा मूल्य दूसरों की राय, अपेक्षाओं या पूर्वविचारों से निर्धारित नहीं किया जा सकता है।
हम क्या हैं? हम परमेश्वर के बच्चे हैं।
दूसरों की राय, अपेक्षाओं या पूर्वविचारों के कारण आपने एक व्यक्ति के रूप में अपने मूल्य पर कब संदेह किया है? यह जानना कि परमेश्वर के सभी बच्चे उसके प्रतिरूप हैं, आपको उन लोगों से प्यार करने में कैसे मदद करता है जो आपसे अलग हैं?
पिता परमेश्वर, कृपया मुझे स्वयं को और दूसरों को आपकी आँखों से देखने में मेरी सहायता करें। मुझे अपने दिल से प्यार करने में मदद करें क्योंकि मैं उन लोगों के संपर्क में आता हूं जो मुझसे अलग हैं।