यह पूछे जाने पर कि वह पत्रकार कैसे बने, एक व्यक्ति ने अपनी मां की शिक्षा के प्रति समर्पण की कहानी साझा की। हर दिन मेट्रो में यात्रा करते हुए, वह सीटों पर छोड़े गए अखबारों को इकट्ठा करती थी और उसे दे देती थी। जबकि उन्हें विशेष रूप से खेलों के बारे में पढ़ने में मज़ा आता था, अखबारों ने उन्हें दुनिया के बारे में ज्ञान से परिचित कराया, जिसने अंततः उनके दिमाग को कई तरह के रुचियों के लिए खोल दिया।
बच्चों में प्राकृतिक जिज्ञासा और सीखने के प्रति प्रेम स्वाभाविक रूप से होता है, इसलिए उन्हें कम उम्र में ही शास्त्रों से परिचित कराना बहुत महत्वपूर्ण है। वे परमेश्वर के असाधारण वादों और बाइबिल के नायकों की रोमांचक कहानियों से आकर्षित हो जाते हैं। जैसे-जैसे उनका ज्ञान गहरा होता है, वे पाप के परिणामों, उनकी पश्चाताप की आवश्यकता, और परमेश्वर पर भरोसा करने में मिलने वाले आनंद को समझना शुरू कर सकते हैं। उदाहरण के लिए, नीतिवचन का पहला अध्याय, बुद्धि के लाभों का एक महान परिचय है (नीतिवचन 1:1-7)। यहां मिले ज्ञान के रत्न, वास्तविक जीवन की स्थितियों पर समझ का प्रकाश बिखेरती है।
विशेष रूप से आध्यात्मिक सच्चाइयों के बारे में सीखने का प्रेम विकसित करने से हमें अपने विश्वास में मजबूत होने में मदद मिलती है। और जो दशकों से विश्वास में चले हैं वे जीवन भर परमेश्वर के ज्ञान का पीछा करना जारी रख सकते हैं। नीतिवचन 1:5 सलाह देता है, “बुद्धिमान अपनी विद्या बढ़ाए और समझदार बुद्धि का उपदेश पाए।” अगर हम अपने दिल और दिमाग को उसके मार्गदर्शन और निर्देश के लिए खोलने के लिए तैयार हैं, तो परमेश्वर हमें सिखाना कभी बंद नहीं करेगा।
हाल ही में आपने अपने ज्ञान में पवित्रशास्त्र का कौन सा नया सत्य जोड़ा है? आप लगातार परमेश्वर के सत्य की गहरी समझ का पीछा कैसे कर सकते हैं?
पिता, कृपया बुद्धि और ज्ञान में बढ़ने के लिए मेरे दिमाग और दिल को खोलना जारी रखें जैसा कि मैंने शास्त्रों से पढ़ा है।
विश्वास के बारे में अपनी समझ को और गहरा करने के लिए,ChristianUniversity.org/ST101 पर जाएँ।