क्या हम वहां पहुँच गए हैं? / अभी नहीं। / क्या हम अब वहां पहुँच गए है? / अभी नहीं। जब हमारे बच्चे छोटे थे, तब हम सोलह घंटे की घर वापसी की पहली (और निश्चित रूप से आखिरी नहीं) यात्रा पर खेले जाने वाले आगे-पीछे के खेल(back-and-forth game) खेले l हमारे सबसे बड़े दो बच्चों ने खेल को जीवित और चलता हुआ रखा, और अगर हर बार उनके मांगने पर मेरे पास एक रुपया होता, तो सहज ही, मेरे पास रुपयों का ढेर होता। यह एक ऐसा सवाल था जिससे मेरे बच्चे आसक्त थे, लेकिन मैं (ड्राइवर) भी उतना ही आसक्त था और सोच रहा था, क्या हम वहां पहुँच गए हैं? और जवाब था, अभी नहीं, लेकिन जल्द ही।
सच कहा जाए, तो अधिकांश वयस्क उस प्रश्न पर भिन्नता पूछ रहे हैं, हालाँकि हम इसे ज़ोर से नहीं बोल सकते। लेकिन हम इसे उसी कारण के लिए पूछ रहे हैं─ हम थके हुए हैं, और हमारी आंखें “शोक से [बैठ गयी हैं]” (भजन 6:7)। हम रात की ख़बरों से लेकर रोज़मर्रा की परेशानी से लेकर कभी न खत्म होने वाली स्वास्थ्य समस्याओं से लेकर रिश्ते के तनाव तक हर चीज़ के बारे में हम “कराहते कराहते थक” चुके हैं (पद 6), और सूची जारी है। हम रोते हैं : “क्या हम वहां पहुँच गए हैं? कब तक प्रभु, कब तक?”
भजनहार उस तरह की थकान को अच्छी तरह जानता था, और वह ईमानदारी से उस मुख्य प्रश्न को परमेश्वर के पास लेकर आया l एक देखभाल करने वाले माता-पिता की तरह, उसने दाऊद की पुकार सुनी और अपनी बड़ी दया से उन्हें स्वीकार किया (पद 9)। पूछने में कोई शर्म नहीं थी। इसी तरह, आप और मैं स्वर्ग में हमारे पिता के पास हमारी ईमानदार पुकार “कब तक?” और उसका उत्तर हो सकता है “अभी नहीं, लेकिन जल्द ही। मैं भला हूँ। मेरा यकीन करो।”
आप अभी क्यों थके हुए हैं और सोच रहे हैं, कब तक, प्रभु? परमेश्वर के बारे में ऐसा क्या है जो दर्शाता है कि वह भरोसेमंद है?
स्वर्गिक पिता, इस दुनिया के बोझ मुझे पूछने के लिए विवश कर रहा है, "कब तक?" ऐसी प्रार्थनाओं का स्वागत करने के लिए धन्यवाद, और कृपया मुझे जीवन की यात्रा में आप पर भरोसा करने की सामर्थ दें।