हेरिएट टूबमैन पढ़ या लिख नहीं सकता था। एक किशोर के रूप में, उसे एक क्रूर दास स्वामी के हाथों सिर में चोट लगी थी। उस चोट के कारण उसे जीवन भर दौरे पड़ते रहे और होश खो बैठा। लेकिन एक बार जब वह गुलामी से बच गई, तो परमेश्वर ने उसे तीन सौ अन्य लोगों को बचाने के लिए इस्तेमाल किया।
जिन लोगों ने उन्हें मुक्त किया, उनके द्वारा उपनाम “मूसा” रखा गया, हेरिएट ने दूसरों को बचाने के लिए पूर्व-गृह युद्ध दक्षिण में बहादुरी से उन्नीस यात्राएं कीं। वह तब भी जारी रही जब उसके सिर पर कीमत थी और उसकी जान लगातार खतरे में थी। यीशु में एक समर्पित आस्तिक, वह हर यात्रा पर एक भजन और एक बाइबिल ले जाती थी और दूसरों को उसके छंद पढ़ते थे, जिसे वह स्मृति के लिए प्रतिबद्ध करती थी और अक्सर उद्धृत करती थी। “मैंने हर समय प्रार्थना की,” उसने कहा, “मेरे काम के बारे में, हर जगह; मैं हमेशा प्रभु से बात कर रहा था।” उन्होंने छोटी-छोटी सफलताओं का श्रेय भी ईश्वर को दिया। उसका जीवन आरंभिक मसीहियों के लिए प्रेरित पौलुस के निर्देश की एक शक्तिशाली अभिव्यक्ति थी: “हमेशा आनन्दित रहो, लगातार प्रार्थना करो, सभी परिस्थितियों में धन्यवाद दो; क्योंकि मसीह यीशु में तुम्हारे लिए परमेश्वर की यही इच्छा है” (1 थिस्सलुनीकियों 5:16-18)।
जब हम पल में परमेश्वर में झुक जाते हैं और प्रार्थना में निर्भर रहते हैं, हमारी कठिनाइयों के बावजूद उनकी स्तुति करते हैं, तो वे हमें सबसे चुनौतीपूर्ण कार्यों को भी पूरा करने की शक्ति देते हैं। हमारा उद्धारकर्ता हमारे सामने आने वाली किसी भी चीज़ से बड़ा है, और जब हम उसकी ओर देखते हैं तो वह हमारी अगुवाई करेगा।
परमेश्वर की उपस्थिति में समय बिताना आपको कैसे मजबूत बनाता है? आज आप किन तरीकों से “उसकी ओर झुकेंगे”?
प्यार करने वाले और सर्वशक्तिमान परमेश्वर, कृपया मुझे आज हर पल आपके साथ जीने और वह शक्ति प्राप्त करने में मदद करें जो आप अकेले दे सकते हैं।