भारत में स्वलीन (autistic) बच्चों के लिए एक मसीही स्कूल को एक संस्था से बड़ा दान मिला। यह जांचने के बाद कि यह बिना किसी शर्त का है, उन्होंने धन स्वीकार किया। लेकिन बाद में, संस्था ने स्कूल बोर्ड में प्रतिनिधित्व करने का अनुरोध किया। स्कूल संचालक ने पैसा लौटा दिया। उन्होंने स्कूल के मूल्यों के साथ समझौता करने से इनकार कर दिया। उन्होंने कहा, “परमेश्वर के कार्य को परमेश्वर के तरीके से करना ज्यादा महत्वपूर्ण है।”
सहायता अस्वीकार करने के कई कारण हैं, और यह उनमें से एक है। बाइबिल में हम एक और देखते हैं। जब निर्वासित यहूदी यरूशलेम लौटे, तो राजा कुस्रू ने उन्हें मंदिर के पुनर्निर्माण के लिए अनुमति दी (एज्रा 3)। जब उनके पड़ोसियों ने कहा, “हमें भी अपने संग बनाने दो; क्योंकि तुम्हारी नाई हम भी तुम्हारे परमेश्वर की खोज में लगे हुए हैं”(4:2), इस्राएल के अगुवों ने मना कर दिया। उन्होंने निष्कर्ष निकाला कि उनकी मदद को स्वीकार करने से, मंदिर पुनर्निर्माण कार्य की पवित्रता से समझौता करना होगा और मूर्तिपूजा उनके समुदाय में प्रवेश कर सकती है क्योंकि उनके पड़ोसी भी मूर्तियों को पूजते थे। इस्राएलियों ने सही निर्णय लिया, क्योंकि उनके पड़ोसियों ने इमारत बनने के काम को हतोत्साहित करने के लिए जो कुछ वह कर सकते थे उन्होंने किया।
पवित्र आत्मा और यीशु में बुद्धिमान विश्वासियों की सलाह की मदद से, हम परखने की समझ विकसित कर सकते हैं। हम साहसपूर्वक उन मैत्रीपूर्ण प्रस्तावों को ना कह सकते हैं जिनमें सूक्ष्म आत्मिक खतरा छुपा हो। क्योंकि जब परमेश्वर का काम परमेश्वर के तरीके से किया जाता है तो उसमें उसके प्रावधान की कोई घटी नहीं होती।
उन लोगों से हाथ मिलाने के क्या खतरे हैं जो परमेश्वर के कार्य में हितों के टकराव को ला सकते है ? आप परखने की समझ कैसे विकसित कर सकते हैं?
प्रेमी पिता, आप मेरी आवश्यकता जानते हैं। दूसरों के साथ कब साझेदारी करनी है, यह जानने में मुझे बुद्धिमान और समझदार बनने में मदद करें।