मेरी माँ ने मेरे साथ साझा किया कि कैसे उन्होंने कॉलेज जाना नहीं चुना ताकि वह 1960 में मेरे पिता से शादी कर सकें, लेकिन उन्होंने हमेशा एक गृह अर्थशास्त्र शिक्षक बनने के सपने को पकड़े रखा। तीन बच्चों के बाद, हालांकि उन्हें कभी कॉलेज की डिग्री नहीं मिली, लेकिन वह एक सरकारी संस्थान के लिए पोषण विशेषज्ञ सहयोगी बन गईं। उसने स्वास्थ्यप्रद भोजन विकल्पों को प्रदर्शित करने के लिए भोजन पकाया─बिल्कुल एक गृह अर्थशास्त्र शिक्षक की तरह। जब उन्होंने अपने जीवन की घटनाओं का वर्णन करने के बाद मेरे साथ अपना सपना साझा किया, तो उन्होंने इस बात को स्वीकारा कि परमेश्वर ने वास्तव में उनकी प्रार्थना सुनी और उनके हृदय की इच्छाओं को पूरा किया।
जीवन हमारे लिए ऐसा ही हो सकता है। हमारी योजनाएं एक तरफ इशारा करती हैं, लेकिन वास्तविकता दूसरी तरफ जाती है। लेकिन परमेश्वर के साथ, हमारे समय और जीवन को उसकी करुणा, प्रेम और बहाली के सुंदर प्रदर्शनों में बदला जा सकता है। परमेश्वर ने यहूदा के लोगों से कहा (योएल 2:21) कि वह उन्हें उनके खोए हुए या नष्ट किए गए वर्षों के लिए “प्रतिफल” देगा─जो एक “टिड्डियों के झुंड” द्वारा लाये गए (पद. 25)। वह हमारे सामने आने वाली चुनौतियों और अधूरे सपनों में हमारी मदद करने के लिए काम करना जारी रखता है। क्योंकि हम एक ऐसे मुक्तिदाता परमेश्वर की सेवा करते हैं जो उसके लिए हमारे बलिदानों का सम्मान और प्रतिफल देता है (मत्ती 19:29)।
चाहे हम एक विनाशकारी चुनौती का सामना कर रहे हों या अधूरे सपनों का समय हो, हम उस परमेश्वर को पुकारे जो पुनर्स्थापित करता है और उसकी स्तुति करे।
आप किसकी प्रतीक्षा कर रहे हैं कि परमेश्वर पुनर्स्थापित करे या छुड़ाए? प्रतीक्षा करते समय आप अपने स्वभाव का वर्णन कैसे करेंगे?
पराक्रमी परमेश्वर, छुटकारे और बहाली के आपके वादों के लिए धन्यवाद। मेरे जीवन के प्रत्येक क्षेत्र में आपके समय पर विश्वास करने में मेरी सहायता करें।