क्या हो अगर हमारे कपड़े अधिक कार्यात्मक बन जाए , केचप या सरसों का सॉस या एक पेय गिराने के बाद वे अपने आप खुद को साफ करने की क्षमता रख पाए ? बीबीसी के अनुसार, चीन में इंजीनियरों ने एक विशेष “कोटिंग विकसित की है जिसके द्वारा सूती कपड़े पराबैंगनी रोशनी के संपर्क में आते ही खुद को दागों और दुर्गन्ध से साफ़ कर सकते हैं।” क्या आप स्वयं-सफाई कपड़े रखने के प्रभावों की कल्पना कर सकते हैं?
एक खुद को साफ़ करने वाली परत दाग़ वाले कपड़ों के लिए काम कर सकती है, लेकिन केवल परमेश्वर ही आत्मा पर लगे दाग़ों को साफ कर सकते हैं। प्राचीन यहूदा में, परमेश्वर अपने लोगों से क्रोधित था क्योंकि उन्होंने “अपनी पीठ फेर ली थी,” खुद को भ्रष्टाचार और बुराई के लिए दे दिया था, और झूठे देवताओं की आराधना कर रहे थे (यशायाह 1:2-4)। लेकिन स्थिति को और बदतर बनाने के लिए, उन्होंने बलिदान चढ़ाने, धूप जलाने, बहुत प्रार्थना करने और पवित्र सभाओं में एक साथ इकट्ठा होने के द्वारा स्वयं ही खुद को शुद्ध करने की कोशिश की। फिर भी उनके पाखंडी और पापी हृदय बने रहे (पद. 12-13)। उनके लिए उपाय यह था कि वे अपने होश में आ जाएं और पश्चातापी हृदय से उनकी आत्मा पर लगे दागों को एक पवित्र और प्रेममय परमेश्वर के सामने लाये। उसका अनुग्रह उन्हें शुद्ध करेगा और उन्हें आत्मिक रूप से “बर्फ के समान सफेद” बना देगा (पद १८)।
जब हम पाप करते हैं, तो कोई स्व-सफाई समाधान नहीं होता। एक विनम्र और पश्चातापी हृदय के साथ, हमें अपने पापों को स्वीकार करना है और उन्हें परमेश्वर की पवित्रता के साफ़ करने वाले प्रकाश के नीचे लाना है। हमें उनसे फिरकर और उसके पास लौटना है। और वह एकमात्र, जो आत्मा के दाग़ों को साफ करता है, हमें पूर्ण क्षमा और नयी संगति प्रदान करेगा।
जब पवित्र आत्मा आपके पापों को आप पर प्रकट करता है, तो आपकी क्या प्रतिक्रिया होती है? यूहन्ना आपके पाप को परमेश्वर के पास लाने और उसके लिए पश्चाताप करने की प्रक्रिया का वर्णन कैसे करता है (देखें 1 यूहन्ना 1:9)?
पिता, मेरे पापों को अनदेखा करने या उसे खुद से साफ़ करने की मेरी कोशिश को क्षमा करें। मैं जानता हूं कि केवल आप ही मेरी आत्मा के दाग़ों को साफ कर सकते हैं। मैं अपनी आत्मनिर्भरता को स्वीकारता और उससे पश्चाताप करता हूं और आपकी ओर मुड़ता हूं।