छुट्टी के दौरान, मैं और मेरे पति इलियट समुद्र तट पर चल रहे थे, जब हमने कछुए के अंडों की टोकरियाँ देखीं। एक युवक ने समझाया कि उसने स्वयंसेवकों की एक टीम के साथ काम किया जो चेन्नई समुद्र तटों पर रात की सैर का आयोजन करती है ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि ओलिव रिडले कछुओं का अंडे सेना सुचारू रूप से हो। एक बार जब अंडे से बच्चा निकलने लगता है, तो जानवरों और मनुष्यों दोनों की उपस्थिति उनके लिए ख़तरा और उनके जीवित रहने की संभावना को कम कर देती है। “हमारे सभी प्रयासों के बावजूद,” उन्होंने कहा, “वैज्ञानिकों का अनुमान है कि प्रत्येक हजार में से केवल एक ही वयस्कता तक पहुंचता है।” फिर भी , इन धूमिल संख्याओं ने इस युवक को हतोत्साहित नहीं किया। निःस्वार्थ रूप से अंडे में से निकलते बच्चों की सेवा करने के उसके जुनून ने समुद्री कछुओं का सम्मान करने और उनकी रक्षा करने की मेरी इच्छा को गहरा कर दिया। अब मैं एक समुद्री कछुआ पेंडेंट पहनता हूं जो परमेश्वर द्वारा दी गयी मेरी जिम्मेदारी को याद दिलाता है कि मैं उसके बनाए गए जीवों की देखभाल करुँ।
जब परमेश्वर ने संसार की रचना की, तो उसने एक ऐसा आवास प्रदान किया जिसमें प्रत्येक प्राणी रह सके और फल-फूल सके (उत्पत्ति १:२०-२५)। जब उसने अपने प्रतिरूपों को बनाया, तो परमेश्वर ने हमारे लिए यह इच्छा रखी थी हम “समुद्र की मछलियों, और आकाश के पक्षियों, और पशुओं, और सब जंगली जानवरों, और भूमि पर रेंगनेवाले सब प्राणियों पर अधिकार रखे(पद. २६)। वह हमारी सहायता करता है कि हम उसकी सेवा एक विश्वासयोग्य भण्डारी के रूप में कर सके उसकी विशाल रचना की चिंता करने के द्वारा जिन पर हमने उससे अधिकार पाया है।
आपने किन तरीकों से परमेश्वर की सृष्टि की चिंता की है? आप इस सप्ताह इसके बेहतर भण्डारी कैसे बन सकते हैं?
सभी के प्रेमी सृष्टिकर्ता और पालनकर्ता, कृपया मुझे ऐसे वास्तविक तरीके दिखाएं जिनसे मैं आपकी रचना के एक भण्डारी के रूप में अपनी जिम्मेदारी को पूरा कर सकूं और दूसरों को उस सृष्टि की चिंता करने के लिए प्रेरित कर सकूं जो आपने हमें सौंपी है।