कभी विश्व के सबसे मजबूत व्यक्ति के रूप में जाने जाने वाले, अमेरिकी भारोत्तोलक पॉल एंडरसन ने एकगंभीर आंतरिक कान के संक्रमण और १०३ डिग्री बुखार के बावजूद, ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न में १९५६ के ओलंपिक में विश्व रिकॉर्ड बनाया। सबसे आगे चलने वालों से पीछे छूटते हुए, स्वर्ण पदक के लिए उनका एकमात्र मौका अपने आखिरी आयोजन में एक नया ओलंपिक रिकॉर्ड स्थापित करना था। उसके पहले दो प्रयास बुरी तरह विफल रहे।
इसलिए, इस भारी एथलीट ने वही किया जो हममें से सबसे कमजोर भी कर सकता है। उसने अपनी शक्ति को त्यागते हुए, परमेश्वर को अतिरिक्त शक्ति के लिए पुकारा। जैसा कि उन्होंने बाद में कहा, “यह कोई सौदा नहीं था। मुझे मदद की आवश्यकता थी।” अपने अंतिम लिफ्ट के दौरान, उन्होंने अपने सिर पर ४१३.५ पाउंड (१८७. ५ किलोग्राम) उठाया।
मसीह के प्रेरित पौलुस ने लिखा, “जब मैं निर्बल होता हूं, तब बलवन्त होता हूं” (२ कुरिन्थियों १२:१०)। पौलुस आत्मिक शक्ति की बात कर रहा था, परन्तु वह जानता था कि परमेश्वर की सामर्थ “निर्बलता में सिद्ध होती है” (पद ९)।
जैसा कि भविष्यवक्ता यशायाह ने घोषणा की, “[यहोवा] थके हुए को बल देता है, और निर्बलों को बल देता है” (यशायाह ४०:२९)।
ऐसी ताकत को पाने का रास्ता क्या था? यीशु में बने रहना। उसने कहा, “मुझसे अलग होकर तुम कुछ नहीं कर सकते” (यूहन्ना १५:५)। जैसा कि भारोत्तोलक एंडरसन ने अक्सर कहा, “यदि दुनिया का सबसे शक्तिशाली व्यक्ति यीशु मसीह की शक्ति के बिना एक दिन भी नहीं रह सकता है – तो यह आपको कहाँ छोड़ता है?” यह पता लगाने के लिए, हम अपनी स्वयं की भ्रामक शक्ति पर अपनी निर्भरता को छोड़कर, परमेश्वर से उसकी शक्तिशाली और प्रबल मदद मांग सकते हैं।
जब आप परमेश्वर की शक्ति पर निर्भर रहते हैं, अपनी नहीं, तो परिणाम क्या होता है? यीशु में बने रहने से आपको शक्ति कैसे मिलती है?
सर्वशक्तिमान ईश्वर, मेरे जीवन का बोझ भारी और अधिक वज़नदार लगता है, लेकिन आप में बने रहने से मुझे आगे बढ़ने और जयवंत होने के लिए आपकी अलौकिक शक्ति मिलती है। धन्यवाद!