घरों की स्थिरता का परीक्षण करने के लिए, इंजीनियरों ने तीन प्रकार की इमारतों पर ८ तीव्रता के भूकंप का अनुकरण किया। मिट्टी की दीवारों से बने कच्चे घर पूरी तरह से नष्ट हो गए। मिट्टी के मोर्टार के साथ ईंट की दीवारों का उपयोग करके निर्मित चिनाई वाली इमारतें हिल गईं और अंततः ढह गईं। लेकिन अच्छे सीमेंट मोर्टार का उपयोग करके बनाई गयी इमारतों में केवल भारी दरारें आयी। इंजीनियरों में से एक ने यह पूछकर परीक्षण को सारांशित किया, “आप किस घर में रहना पसंद करेंगे?”
परमेश्वर के राज्य के अनुसार जीवन जीने के महत्व पर अपनी शिक्षा को समाप्त करते हुए, यीशु ने कहा, “जो कोई मेरी ये बातें सुनकर उन पर चलता है, वह उस बुद्धिमान मनुष्य के समान है, जिस ने अपना घर चट्टान पर बनाया” (मत्ती ७:२४)। तेज हवाएं चलीं, लेकिन घर स्थिर बना रहा। इसके विपरीत, वह व्यक्ति जो सुनता है और फिर भी नहीं मानता, “मूर्ख के समान है जिसने अपना घर बालू पर बनाया” (पद २६)। तेज हवाएँ चलीं, और तूफान की तीव्रता में घर ढह गया। यीशु ने अपने सुनने वालों के सामने दो विकल्प प्रस्तुत किये: उसके प्रति आज्ञाकारिता की ठोस नींव पर या अपने स्वयं के तरीकों की अस्थिर रेत पर अपने जीवन का निर्माण करें।
हमें भी चुनाव करना है। क्या हम यीशु पर अपने जीवन का निर्माण करेंगे और उसके वचनों का पालन करेंगे या उसके निर्देश की अवज्ञा करेंगे? पवित्र आत्मा की सहायता से, हम मसीह पर अपने जीवन का निर्माण करना चुन सकते हैं।
यीशु को अपने जीवन की नीव बनाने का क्या अर्थ है इस बात को आपने अपने जीवन में कैसे अनुभव किया ? वह आपको किन क्षेत्रों में अधिक आज्ञाकारिता के लिए बुला रहा है?
यीशु, मुझे आप में बने रहने में मदद करें ताकि जब तूफान उठें और हवाएं चले, तो मैं आपके प्रति सच्चा रहूँ - आपके अनुग्रह द्वारा हमेशा के लिए स्थापित।