सोमवार की सुबह थी, लेकिन मेरा दोस्त दीपक दफ्तर में नहीं था। वह घर पर बाथरूम की सफाई कर रहा था। एक महीना बेरोजगार, उसने सोचा, और नौकरी का कोई अता-पता नहीं। कोविद-१९ महामारी के कारण उनकी फर्म बंद हो गई थी और भविष्य की चिंताओं ने दीपक को भय से भर दिया था। मुझे अपने परिवार को सम्हालना है, उसने सोचा। मैं मदद के लिए कहां जा सकता हूं?
भजन संहिता १२१:१ में, यरूशलेम जाने वाले तीर्थयात्रियों ने एक ऐसा ही प्रश्न पूछा कि सहायता कहाँ से प्राप्त करें।पवित्र नगर में सिय्योन पर्वत पर की लंबी और संभावित रूप से खतरनाक यात्रा थी, जिसमें यात्रियों को एक कठिन चढ़ाई का सामना करना पड़ता था। उन्हें जिन चुनौतियों का सामना करना पड़ा, वे आज हमारे जीवन में कठिन यात्राओं की तरह ही लग सकती हैं – ऐसे रास्ते पर चलना जहाँ बीमारी, रिश्तों की समस्याएं, शोक, काम पर तनाव या दीपक के मामले में, आर्थिक कठिनाई और बेरोजगारी।
परन्तु हम इस सच्चाई से आनंदित हो सकते हैं कि स्वर्ग और पृथ्वी का सृष्टिकर्ता स्वयं हमारी सहायता करता है (पद २)। वह हमारे जीवन को देखता है (वव. ३,५,७-८) और वह जानता है कि हमारी क्या ज़रूरते है। “निगरानी करने” का इब्रानी शब्द, शमर है, जिसका अर्थ है “पहरा देना।” ब्रह्मांड का सृष्टिकर्ता हमारा संरक्षक है। हम उसकी सुरक्षा में हैं। दीपक ने हाल ही में साझा किया, “परमेश्वर ने मेरा और मेरे परिवार का ख्याल रखा “और सही समय पर, उन्होंने एक शिक्षक की नौकरी प्रदान की।”
जब हम अपनी यात्रा के प्रत्येक चरण में परमेश्वर पर भरोसा करते हैं और उसका पालन करते हैं, तो हम आशा के साथ आगे देख सकते हैं, यह जानते हुए कि हम उसकी बुद्धि और प्रेम की सुरक्षात्मक सीमाओं के भीतर हैं।
आज आपको परमेश्वर से किस प्रकार की सहायता की आवश्यकता है? यह जानकर कि वह स्वर्ग और पृथ्वी का सृष्टिकर्ता है, आपको कैसे प्रोत्साहित करता है?
पिता, मेरे जीवन की यात्रा में मेरी सहायता का स्रोत होने के लिए धन्यवाद।