२००० में, एक नयी बढ़ती कंपनी ने अपनी कंपनी को ३७५ करोड़ रुपये में दूसरी कंपनी को बेचने की पेशकश की, होम मूवीज़ और वीडियो गेम रेंटल जो उस समय पर राजा जैसे थे। इस कंपनी नेटफ्लिक्स के लगभग ३,००,००० ग्राहक थे, जबकि बड़ी मूवी रेंटल कंपनी के पास लाखों और लाखों थे। इस कंपनी ने अपने छोटे प्रतियोगी को खरीदने का अवसर आगे बढ़ा दिया। परिणाम? आज नेटफ्लिक्स के १८ करोड़ से अधिक ग्राहक हैं और इसकी कीमत लगभग १५ लाख करोड़ रुपये है। जहां तक दूसरी कंपनी की बात है,जिसको वें बेचना चाहते थे, . . यह गिर गयी। हममें से कोई भी भविष्य में क्या होगा नहीं जान सकता।
हम यह मानने के लिए प्रलोभन में होते हैं कि हमारा जीवन हमारे नियंत्रण में हैं और भविष्य के लिए हमारी योजनाएँ सफल होंगी। परन्तु याकूब कहता है, ” तुम तो भाप के समान हो, जो थोड़ी देर दिखाई देती है फिर लोप हो जाती है” (४:१४)। जीवन जितना हम अक्सर महसूस करते हैं, उससे अधिक संक्षिप्त, त्वरित और अधिक नाजुक होता है। योजना बनाना आवश्यक है, लेकिन अनुमान का पाप इस धारणा में है कि हमारे हाथ में नियंत्रण में हैं। यही कारण है कि याकूब हमें चेतावनी देता है कि “[हमारी] अभिमानी योजनाओं में डींग न मारे,” क्योंकि “ऐसा सब घमण्ड बुरा है” (पद १६)।
इस पापपूर्ण अभ्यास से बचने का तरीका है ईश्वर के साथ कृतज्ञ भागीदारी। कृतज्ञता हमें याद दिलाती है कि वह हर “अच्छे और सिद्ध वरदान” का स्रोत है (१:१७)। फिर जब हम परमेश्वर के पास आते हैं, तो हम उससे केवल हमारी वर्तमान और भविष्य की योजनाओं को आशीष देने के लिए नहीं बल्कि जो वह कर रहे हैं उसमें शामिल होने में हमारी सहायता करने के लिए कहते हैं। प्रार्थना करने का यही अर्थ है, “यदि प्रभु की इच्छा हो तो” (४:१५)।
आप अपने जीवन को नियंत्रित करने के लिए कैसे ललचाते हैं ? आपके लिए परमेश्वर के प्रति समर्पण और उसके साथ भाग लेने का क्या अर्थ होगा?
प्रिय यीशु, मैं अपनी योजनाओं, भयों और लालसाओं को आप पर छोड़ देता हूं। मैं आपके साथ भाग लेना चाहता हूं और अभिमानी या निष्क्रिय नहीं होना चाहता। मैंआप पर भरोसा रखता हूँ, क्योंकि आप कभी असफल नहीं होते।