वर्ष 1916 था और नेल्सन ने अमेरिका में मेडिकल स्कूल से स्नातक की उपाधि प्राप्त की थी उस वर्ष बाद में, वह और उनकी छह महीने की दुल्हन चीन पहुंचे। बाईस साल की उम्र में वह एक चीनी अस्पताल में सर्जन बन गए, जो कम से कम दो मिलियन चीनी निवासियों के क्षेत्र में एकमात्र अस्पताल था। नेल्सन, अपने परिवार के साथ, चौबीस वर्षों तक इस क्षेत्र में रहे, अस्पताल चलाते रहे, सर्जरी करते रहे, और हजारों लोगों के साथ सुसमाचार साझा करते रहे। एक समय पर विदेशियों पर अविश्वास करने वालों द्वारा “विदेशी शैतान” कहे जाने के बाद, नेल्सन बेल को बाद में “बेल जो चीनी लोगों का प्रेमी है” के रूप में जाना गया। आगे जाकर उनकी बेटी रूथ की शादी सुसमाचार प्रचारक बिली ग्रैहम से हुई।
हालांकि नेल्सन एक शानदार सर्जन और बाइबल शिक्षक थे, लेकिन यह उनका कौशल नहीं था जो कई लोगों को यीशु की ओर आकर्षित करता था, यह उनका चरित्र था और जिस तरह से वह सुसमाचार को जीते थे। तीतुस को लिखे पत्र में, एक युवा अन्यजाति नेता, जो क्रेते की कलीसिया की देखभाल कर रहा था, प्रेरित ने कहा कि मसीह की तरह जीना महत्वपूर्ण है क्योंकि यह सुसमाचार को “आकर्षक” बनाता है (तीतुस 2:10)। फिर भी हम यह अपनी सामर्थ्य से नहीं कर सकते। परमेश्वर का अनुग्रह हमें “संयम और धर्म और भक्ति.. जीवन” जीने में मदद करता है (पद 12), जो हमारे विश्वास की सच्चाई को दर्शाता है (पद 1)।
हमारे आस-पास बहुत से लोग अभी भी मसीह के सुसमाचार को नहीं जानते हैं, लेकिन वे हमें जानते हैं। वह हमारी सहायता करें कि उसके सन्देश को आकर्षित तरीकों से प्रकट और प्रकाशित करें।
आप उन लोगों से क्या सीख सकते हैं जिनका जीवन दूसरों को सुसमाचार की ओर आकर्षित करता प्रतीत होता है? सुसमाचार को दूसरों के लिए आकर्षक बनाने के लिए आप क्या कर सकते हैं (या करना बंद कर सकते हैं)?
प्रेमी परमेश्वर, मुझे सुसमाचार का एक अच्छा प्रतिनिधि बनने में मदद करें। दूसरों को आपकी ओर आकर्षित करने में मेरी सहायता करें।