1883 में पूरा होने पर ब्रुकलिन ब्रिज को “दुनिया का आठवां आश्चर्य” माना जाता था। लेकिन ढांचे की सफलता के लिए पुल की एक टावर से दूसरी तक एक एकल, पतला तार बांधा जाना जरूरी था। इसलिये पहले तार में अतिरिक्त तार, तीन दूसरे केबलों के साथ, तब तक जोड़े गए जब तक ये एक साथ बुन कर एक बडा केबल तैयार नहीं हुआ। समाप्त होने पर प्रत्येक केबल ने, जो पांच हजार से अधिक गैल्वेनाइज्ड तारों से बना था, अपने समय के सबसे लंबे सस्पैन्शन (लटकते हुये) पुल को सहारा देने में मदद करी। जिसकी शुरूआत कुछ छोटे से हुई वह ब्रुकलिन ब्रिज के एक बड़े हिस्से में बदल गया।
यीशु का जीवन की शुरूआत भी एक छोटे ढ़ंग से हुई। एक छोटे से शहर में एक बच्चे का जन्म हुआ और उसे एक चरनी में (जानवरों को खिलाने वाली कुंड) रखा गया (लूका 2:7) । भविष्यद्वक्ता मीका ने उसके उसके जन्म दीन की भविष्यवाणी करते हुए लिखा, “हे बेतलेहेम, प्राताए यदि तू ऐसा छोटा है कि यहूदा के हजारों में गिना नहीं जाता, तौभी तुझ में से मेरे लिये एक पुरूष निकलेगा, जो इस्राएलियों में प्रभुता करने वाला होगा” (मीका 5:2; मत्ती 2:6) भी देखें। एक छोटी सी शुरुआत, लेकिन यह शासक और चरवाहा अपनी प्रसिद्धि और मिशन को “पृथ्वी की छोर तक देखेगा” (मीका 5:4)।
यीशु का जन्म बहुत सादगी और दीनता से एक छोटे से स्थान में हुआ था, और पृथ्वी पर उसका जीवन अपने आप को दीन बनने में समाप्त हुआ, और एक क्रूस पर एक अपराधी की मृत्यु सही (फिलिप्पियों 2:8)। लेकिन अपने अपार बलिदान से उसने हमारे और परमेश्वर के बीच की दूरी को दूर किया और सभी विश्वास करने वालों का उद्धार दिया। इस समय में, आप विश्वास के द्वारा यीशु में परमेश्वर का महान उपहार प्राप्त कर सकते हैं। और यदि आप विश्वास करते हैं, तो जो उसने आपके लिए किया है उसके लिये, आप नए सिरे से नम्रतापूर्वक उसकी स्तुति करें।
परमेश्वर आपके दिल में कौन सा छोटा या बड़ा काम कर रहा है? आप नम्रतापूर्वक उसे कैसे उत्तर देंगे?
यीशु, आपके महान बलिदान से मुझे बचाने के लिए विनम्रतापूर्वक आने के लिए धन्यवाद!