वे मुझे रिंगमास्टर कहते हैं। इस साल अब तक मैंने 167 खोई हुई अंगूठियां पाई हैं।
अपनी पत्नी कैरी के साथ समुद्र तट पर टहलने के दौरान, हमने एक वृद्ध व्यक्ति के साथ बातचीत की, जो सर्फ लाइन के ठीक नीचे के क्षेत्र की बारीकी से जांच करने के लिए मेटल डिटेक्टर (धातू संसूचक) का उपयोग कर रहा था। उन्होंने समझाया, “कभी कभी अंगूठियों पर उनके नाम होते हैं, और जब मैं उन्हें लौटाता हूं तो मुझे उनके मालिकों के चेहरे देखना अच्छा लगता है। मैं ऑनलाइन पोस्ट करता हूं और यह देखने के लिए जांच करता हूं कि क्या किसी ने खोया–पाया विभाग से संपर्क किया। मैंने वर्षों से खोई हुई अंगूठियां पाई हैं।” जब हमने बताया कि मुझे भी मेटल डिटेक्टर से चीजें ढूंढने में मजा आता है लेकिन मैंने अक्सर ऐसा नहीं किया, तो उन्होंने जाते समय मुझसे कहा था “जब तक करते नहीं तब तक आप कभी नहीं जानते!”
हम लूका 15 में एक अन्य प्रकार की “खोज और बचाव” पाते हैं। यीशु की आलोचना उन लोगों की परवाह करने के लिए की गई थी जो परमेश्वर से दूर थे (पद 1–2) । जवाब में, उसने खोई हुई और फिर पाई गई चीज़ों के बारे में तीन कहानियाँ सुनाईं—एक भेड़, एक सिक्का और एक बेटा। वह आदमी जिसे अपनी खोई हुई भेड़ मिल जाती है, “तब वह बड़े आनन्द से उसे अपने कंधों पर उठा लेता है और घर में आकर अपने मित्रों और पड़ोसियों को एक साथ बुलाकर कहता है, मेरे साथ आनन्द करो क्योंकि मेरी खोई हुई भेड़ मिल गई है” (लूका 15:5–6) । सभी कहानियाँ अंततः मसीह के लिए खोए हुए लोगों को खोजने के बारे में, और उस आनंद के बारे में है जो तब मिलता है जब वे उसमें पाये जाते हैं।
यीशु खोये हुओं को ढूँढ़ने और उनका उद्धार करने (19:10) आया, और वह हमें अपना अनुसरण करने के लिये बुलाता है कि हम लोगों को परमेश्वर के पास वापिस लाने के लिसे उनसे प्रेम करें। (देखें मत्ती 28:19)। दूसरों को उसकी ओर मुड़ते देखने का आनंद इंतजार कर रहा है। जब तक हम स्वयं जा कर यह नहीं करते हम कभी नहीं जान पाएंगे।
जब लोग परमेश्वर की ओर फिरते हैं तो आपने क्या आनंद देखा है? आज आप दूसरों को यीशु के प्रेम की ओर कैसे इंगित करेंगे?
धन्यवाद, यीशु, मुझे खोजने और प्यार करने के लिए! कृपया मुझे अपने आनन्द में दूसरे के पास भेजें जिसे आज आपकी जरूरत है।