जब हम छोटे थे तब मेरी बहन और मैं अक्सर झगड़ते थे, लेकिन एक समय विशेष रूप से मुझे याद आता है। बार-बार चिल्लाने के बाद जहां हम दोनों ने चोट पहुँचाने वाली बातें कही, उसने कुछ ऐसा कहा जो उस समय क्षमा न कर पाने योग्य लग रहा था। हमारे बीच बढ़ते बैर को देखकर, मेरी दादी ने हमें एक-दूसरे से प्रेम करने की हमारी जिम्मेदारी की याद दिलाई: “परमेश्वर ने तुम्हें जीवन में एक बहन दी है। तुम्हें एक -दूसरे पर थोड़ा अनुग्रह करना होगा, ”उन्होंने कहा। जब हमने परमेश्वर से हमें प्रेम  और समझ से भरने के लिए कहा, तो उन्होंने हमारी यह स्वीकारने में सहायता की कि हमने कैसे एक-दूसरे को चोट पहुंचाई है और एक दूसरे को माफ़ करने में भी।

कड़वाहट और क्रोध को थामे रखना बहुत आसान हो सकता है, परन्तु परमेश्वर चाहता है कि हम उस शांति का अनुभव करें जो केवल तभी आ सकती है जब हम उससे अपने मन में असंतोष की भावनाओं को दूर करने के लिए कहें (इफिसियों 4:31)। इन भावनाओं को मन में रखने के बजाय, हम क्षमा के मसीह के उदाहरण को देख सकते हैं जो प्रेम और अनुग्रह के स्थान से आता है, “दयालु और कृपालु” होने का प्रयास करें और “एक दूसरे को [क्षमा] करें, ठीक वैसे ही जैसे मसीह में परमेश्वर ने [हमें] क्षमा किया।” ” (वि. 32)। जब हमें क्षमा करना चुनौतीपूर्ण लगता है, तो हम उस अनुग्रह पर विचार करें जो वह हमें प्रतिदिन प्रदान करता है। चाहे हम कितनी ही बार कम क्यों न पड़ें, उसकी करुणा कभी नहीं टलती (विलापगीत 3:22)। परमेश्वर हमारे हृदयों से कड़वाहट को दूर करने में हमारी सहायता कर सकते हैं, इसलिए हम उनके प्रेम के प्रति आशावान और ग्रहणशील बने रहने के लिए स्वतंत्र हैं।