1859 में, जोशुआ अब्राहम नॉर्टन ने खुद को अमेरिका का सम्राट घोषित किया। नॉर्टन ने सैन फ्रांसिस्को शिपिंग में अपना भाग्य बनाया और खो दिया था, लेकिन वह एक नई पहचान चाहते थे: अमेरिका का पहला सम्राट। जब सैन फ्रांसिस्को इवनिंग बुलेटिन ने “सम्राट” नॉर्टन की घोषणा को छापा, तो अधिकांश पाठक हंस पड़े। नॉर्टन ने समाज की बुराइयों को दूर करने के उद्देश्य से घोषणाएँ कीं, अपनी मुद्रा छापी, और यहाँ तक कि ब्रिटिश साम्राज्य की रानी विक्टोरिया को पत्र लिखकर उससे शादी करने और अपने राज्यों को एकजुट करने के लिए कहा। उन्होंने स्थानीय दर्जियों द्वारा डिजाइन की गई शाही सैन्य वर्दी पहनी थी। एक पर्यवेक्षक ने कहा कि नॉर्टन “हर इंच एक राजा” दिखते थे। लेकिन जाहिर है, वह नहीं था। हम जो हैं उसे चुनने के लिए हमें नहीं मिलता है।
हममें से बहुत से लोग यह जानने में वर्षों व्यतीत करते हैं कि हम कौन हैं और आश्चर्य करते हैं कि हमारे पास क्या मूल्य है। हम अपने आप को नाम देने या परिभाषित करने की कोशिश करते हैं, जब केवल परमेश्वर ही हमें सच में बता सकते हैं कि हम कौन हैं। और, शुक्र है, जब हम उसके पुत्र, यीशु में उद्धार प्राप्त करते हैं, तो वह हमें अपने पुत्र और पुत्रियाँ कहता है। “परन्तु जितनों ने उसे ग्रहण किया,” यूहन्ना लिखता है, “उसने उन्हें परमेश्वर की सन्तान होने का अधिकार दिया” (यूहन्ना 1:12)। और यह पहचान विशुद्ध रूप से एक उपहार है। हम उनके प्रिय “संतान हैं जो न प्राकृतिक वंश से पैदा हुए हैं, न मानव इच्छा से . . . परन्तु परमेश्वर के इच्छा से उत्पन्न हुए है” (पद. 13).
परमेश्वर हमें मसीह में हमारा नाम और हमारी पहचान देता है। हम प्रयास करना और दूसरों से अपनी तुलना करना बंद कर सकते हैं, क्योंकि वह हमें बताता है कि हम कौन हैं।
आप कैसे जानते हैं कि आप परमेश्वर द्वारा चुने गए हैं? उसकी संतान होने से आपको अपनी असली पहचान समझने में कैसे मदद मिलती है?
हे परमेश्वर, मैं जानता हूँ कि मैं तेरा हूँ। मुझे यह जानने में आत्मविश्वास महसूस करने में मदद करें कि मैं आपसे—राजा की संतान से पैदा हुआ हूं।