क्या मैं ओलंपिक जा पाऊंगा? कॉलेज तैराक चिंतित था कि उसकी गति बहुत धीमी थी। लेकिन जब गणित के प्रोफेसर केन ओनो ने उनकी तैरने की तकनीक का अध्ययन किया, तो उन्होंने देखा कि कैसे उनके समय को छह पूर्ण सेकंड तक बढ़ाया जा सकता है – प्रतियोगिता के उस स्तर पर पर्याप्त अंतर। तैराक की पीठ पर सेंसर लगाते हुए, उसने उसके समय को बेहतर बनाने के लिए बड़े बदलावों की पहचान नहीं की। इसके बजाय, ओनो ने छोटे सुधारात्मक कार्यों की पहचान की, जो लागू होने पर तैराक को पानी में अधिक कुशल बना सकते हैं, जिससे जीत का अंतर आ सकता है।
आध्यात्मिक मामलों में छोटे-छोटे सुधारात्मक कार्य हमारे लिए भी बड़ा अंतर ला सकते हैं। भविष्यद्वक्ता जकर्याह ने अपने निर्माता जरूब्बाबेल के साथ निराश यहूदियों के एक शेष भाग को उनके बंधुआई के बाद परमेश्वर के मंदिर के पुनर्निर्माण के लिए समान सिद्धांत सिखाया। लेकिन “न तो बल से और न शक्ति से, परन्तु मेरे आत्मा के द्वारा,” सर्वशक्तिमान यहोवा ने जरूब्बाबेल से कहा (जकर्याह 4:6)।
जैसा कि जकर्याह ने घोषित किया, ” क्योंकि किस ने छोटी बातों के दिन तुच्छ जाना है?” (पद 10)। निर्वासितों को चिंता थी कि मंदिर राजा सुलैमान के शासनकाल के दौरान बनाए गए मंदिर से मेल नहीं खाएगा। लेकिन जिस तरह ओनो के तैराक ने ओलंपिक बनाया—छोटे-छोटे सुधारों के सामने आत्मसमर्पण करने के बाद पदक जीता—यरुब्बाबेल के बनानेवालों के समुह ने सीखा कि परमेश्वर की मदद से किया गया एक छोटा, सही प्रयास भी विजयी आनंद ला सकता है यदि हमारे छोटे-छोटे कार्य उसकी महिमा करते हैं। ईश्वर में, छोटा बड़ा हो जाता है।
कहाँ बड़े, दिखावटी कार्यों ने आपको आध्यात्मिक निराशा की ओर पहुँचाया है? किन छोटे बदलावों ने आपके आध्यात्मिक जीवन को बढ़ाया है?
प्रिय परमेश्वर, मुझे छोटे, अच्छे कार्यों की ओर संकेत करें, जो आपके लिए मुझमें बड़ा अंतर लाते हैं।