लुईस एक जीवंत, चंचल लड़की थी, जो उन सबके चेहरे पर मुस्कान लाती थी जिससे वह मिलती थी। पांच साल के उम्र में, एक दुर्लभ बीमारी के चपेट में आने से उसका निधन हो गया। उसका अचानक जाना उसके माता-पिता, डे डे और पीटर, और उनके साथ काम करने वाले हम सब लोगों के लिए एक झटका था। उनके साथ हम भी दुखी हुए।
फिर भी, डे डे और पीटर को बढ़ते रहने का सामर्थ्य मिला। जब मैंने डे डे से पूछा कि वे कैसे मुकाबला कर रहे हैं, तो उसने कहा कि लुईस जहां है वहां ध्यान केंद्रित करने से – यीशु की प्रेमपूर्ण बाहों में – उन्हें ताकत मिलता है। उन्होंने कहा, “हम अपनी बेटी के लिए खुश हैं, जिसका अनंत जीवन में जाने का समय आ गया है।” “परमेश्वर के अनुग्रह और सामर्थ्य से, हम दु: ख में चलते रह सकते हैं और वह करना जारी रख सकते हैं जो उसने हमें करने के लिए सौंपा है।”
डे डे का सांत्वना परमेश्वर के हृदय में उसके साहस में पाया जाता है जिसने स्वयं को यीशु में प्रकट किया। बाइबल आधारित आशा पॉजिटिव रहने से कहीं अधिक है; यह परमेश्वर के वादे पर आधारित पूर्ण निश्चितता है, जिसे वह कभी नहीं तोड़ेगा। हमारे दुख में, हम इस शक्तिशाली सत्य से लिपट सकते हैं, जैसा कि पौलुस ने दिवंगत मित्रों के लिए शोक करने वालों को प्रोत्साहित किया: “क्योंकि यदि हम विश्वास करते हैं कि यीशु मरा और जी भी उठा, तो वैसे ही परमेश्वर उन्हें भी जो यीशु में सो गए हैं, उसी के साथ ले आएगा।” (1 थिस्सलुनीकियों 4:14)। यह निश्चित आशा आज हमें शक्ति और आराम दे – यहाँ तक कि हमारे दुःख में भी।
आप परमेश्वर के वायदों से उनके अनुयायियों के लिए सामर्थ्य कैसे ले सकते हैं? आप किसी प्रियजन या मित्र के लिए दुःखी व्यक्ति को संतावना कैसे दे सकते हैं?
पिता, आज आपके आशा और सांत्वना के लिए धन्यवाद. आज मुझे मजबूत बनाइए ताकि मैं दूसरों को भी प्रोत्साहित कर सकूं.