आशीषित मास्क
महामारी के दौरान जैसे-जैसे मास्क की अनिवार्यता कमजोर पड़ती गई, वैसे-वैसे जहाँ कहीं भी मास्क रखने की आवश्यकता पड़ती थी, जैसे कि मेरी बेटी का स्कूल, वहाँ मास्क रखने की बात को याद रखना मेरे लिए मुश्किल होता गया। एक दिन जब मुझे एक मास्क की आवश्यकता पड़ी, तो मुझे अपनी कार में केवल एक ही मास्क मिला, जिसे मैंने इसलिए नहीं पहनना चाहा क्योंकि उस पर आगे की तरफ आशीषित लिखा हुआ था।
मैं बिना संदेशों वाले मास्क पहनना पसंद करता हूँ, और मुझे विश्वास है कि जो मास्क मुझे मिला था उस पर लिखे उस शब्द का बहुत अधिक उपयोग किया गया है। परन्तु मेरे पास कोई विकल्प नहीं था, इसलिए मैंने न चाहते हुए भी वह मास्क लगा लिया। और जब मैं स्कूल में एक नई रिसेप्शनिस्ट के साथ अपनी झुंझलाहट को प्रकट करने ही वाला था, तो मैंने मेरे मास्क पर लिखे हुए शब्द के कारण अपने आप को थोड़ा सम्भाल लिया। मैं एक पाखंडी की तरह नहीं दिखना चाहता था, जो एक जटिल प्रणाली को समझने की कोशिश करते हुए एक दूसरे व्यक्ति के प्रति अधीरता दिखाते हुए अपने मुंह पर “आशीर्वाद” लिख कर घूम रहा था।
यद्यपि मेरे मास्क पर लगे अक्षरों ने मुझे मसीह के निमित्त मेरी गवाही की याद दिला दी, परन्तु मेरे हृदय में पवित्रशास्त्र के वचन दूसरों के साथ धीरज धरने के लिए एक सच्चा अनुस्मारक होने चाहिए। जैसे पौलुस ने कुरिन्थियों को लिखा कि “तुम मसीह की पत्री हो, ...जो स्याही से नहीं, परन्तु जीविते परमेश्वर के आत्मा से पत्थर की पटियों पर नहीं, परन्तु हृदय की माँसरूपी पटियों पर लिखी है” (2 कुरिन्थियों 3:3), वैसे ही“जीवन देने वाला”पवित्र आत्मा (पद 6), “प्रेम, आनन्द, शांति” और हाँ, “धीरज” के साथ जीवन व्यतीत करने में हमारी सहायता कर सकता है (गलातियों 5:22)। हम अपने भीतर उसकी उपस्थिति से वास्तव में आशीषित हैं!
परमेश्वर को जानना
मेरी आयरलैंड की यात्रा में, मैं सजावटी शेमरॉक पौधे की भरमार (प्रचुरता) से अभिभूत था। ऐसा प्रतीत होता था कि वह छोटा-सा हरे रंग का, तीन पत्तियों वाला पौधा - कपड़े, टोपी, गहने, और अन्य बहुत से सामानों में सभी दुकानों में मिल जाता था!
पूरे आयरलैंड में केवल एक प्रचुर पौधे से अधिक, शेमरॉक को पीढ़ियों से त्रिएक (ट्रिनिटी), ऐतिहासिक ईसाई विश्वास को समझाने के एक सरल तरीके के रूप में अपनाया गया था कि ईश्वर एक सार है जो तीन अलग-अलग व्यक्तियों में अनंत काल तक मौजूद है: परमेश्वर पिता, परमेश्वर पुत्र, और परमेश्वर पवित्र आत्मा. जबकि त्रिएक की सभी मानवीय व्याख्याएँ अपर्याप्त हैं, शेमरॉक एक सहायक प्रतीक है क्योंकि यह तीन अलग-अलग पत्तियों वाला एक ही पदार्थ से बना एक पौधा है।
त्रिएक शब्द पवित्रशास्त्र में नहीं पाया जाता है, लेकिन यह उस धार्मिक सत्य का सारांश प्रस्तुत करता है जिसे हम उन अंशों में स्पष्ट रूप से देखते हैं जहां त्रिएक के सभी तीन व्यक्ति एक ही समय में मौजूद हैं। जब यीशु, परमेश्वर पुत्र, बपतिस्मा लेते हैं, तो परमेश्वर की आत्मा को "कबूतर की तरह" स्वर्ग से उतरते हुए देखा जाता है, और परमेश्वर पिता की आवाज यह कहते हुए सुनी जाती है, "तुम मेरे पुत्र हो" (मरकुस 1:11)।
यीशु में विश्वास करने वाले आयरिश लोगों ने शेमरॉक का उपयोग किया क्योंकि वे लोगों को परमेश्वर को जानने में मदद करना चाहते थे। जैसे-जैसे हम त्रिएक की सुंदरता को पूरी तरह से समझते हैं, यह हमें परमेश्वर को जानने में मदद करता है और "आत्मा और सच्चाई से" उसकी आराधना करने की हमारी क्षमता को गहरा करता है (यूहन्ना 4:24)।
परमेश्वर की महान गाथा
लाइफ मैगज़ीन के 12 जुलाई, 1968 के मुखपृष्ठ पर बियाफ्रा (नाइजीरिया में गृहयुद्ध के दौरान) के भूख से मर रहे बच्चों की भयानक तस्वीर प्रकाशित की गई थी। एक जवान लड़के ने परेशान होकर उस मैगज़ीन की एक प्रतिलिपि (कॉपी) पास्टर के पास ले जाकर पूछा, “क्या परमेश्वर को इस बारे में मालूम है?” उस पास्टर ने उत्तर दिया, “मैं जानता हूँ कि तुम इस बात को नहीं समझ सकते, परन्तु, हाँ, परमेश्वर को इस बारे में मालूम है।” इस पर वह लड़का यह कहते हुए बाहर चला गया कि उसे ऐसे परमेश्वर में कोई दिलचस्पी नहीं है।
ऐसे प्रश्न केवल बच्चों को ही नहीं बल्कि हम सभी को परेशान करते हैं। परमेश्वर के रहस्यमयी ज्ञान की पुष्टि के साथ-साथ, मैं इस बात की आशा करता हूँ कि काश उस लड़के ने उस महान गाथा के बारे में सुना होता जिसे परमेश्वर ने लिखना जारी रखा है यहाँ तक कि बियाफ्रा जैसे स्थानों में भी।
यीशु ने अपने उन अनुयायियों के लिए इस कहानी को प्रकट किया, जिन्होंने यह मान लिया था कि कठिनाई से वह उनकी रक्षा करेगा। इसके बजाय मसीह ने उनसे कहा कि “इस संसार में तुम्हें क्लेश होता है।” हालाँकि, यीशु ने जिस बात की पेशकश की, वह उसकी यह प्रतिज्ञा थी कि ये बुराइयाँ अंत नहीं हैं। वास्तव में, उसने पहले से ही “संसार को जीत लिया है” (यूहन्ना 16:33)। और परमेश्वर के अंतिम अध्याय में, हर एक अन्याय को मिटा दिया जाएगा, हर एक दुःख ठीक हो जाएगा।
उत्पत्ति से लेकर प्रकाशितवाक्य तक की पुस्तकें हर अकल्पनीय बुराई को नष्ट करने, हर गलत बात को सही करने की परमेश्वर की कहानी को याद दिलाती हैं। यह कहानी उस प्रेम करने वाले व्यक्ति को प्रस्तुत करती है जिसकी हममें अविवादित रुचि है। यीशु ने अपने चेलों से कहा कि “मैंने ये बातें तुम से इसलिए कही हैं, कि तुम्हें मुझ में शांति मिले” (पद 33)। सम्भव है कि आज के समय में भी हम उसकी शांति और उपस्थिति में विश्राम करें।