क्या आपने #स्लो फैशन (slow fashion) के बारे में सुना है? हैशटैग “फ़ास्ट फैशन” (fast fashion) का विरोध करने पर केंद्रित एक आंदोलन को दर्शाता है – एक ऐसा उद्योग जिसमें सस्ते में बनाए जाने वाले और जल्दी से बेचे जाने वाले कपड़ों का वर्चस्व है। फ़ास्ट फैशन में, कपड़े लगभग उतनी ही तेजी से फैशन से बाहर हो जाते हैं जितनी जल्दी वे दुकानों में होते हैं – कुछ ब्रांड हर साल बड़ी मात्रा में अपने उत्पादों को बेचा करते हैं।
स्लो फैशन आंदोलन लोगों को धीमा होने और एक अलग दृष्टिकोण अपनाने के लिए प्रोत्साहित करता है। हमेशा नई लुक की आवश्यकता से प्रेरित होने के बजाय, स्लो फैशन हमें अच्छी तरह से बनाई गई और नैतिक रूप से तैयार की गई कम वस्तुओं का चयन करने के लिए प्रोत्साहित करता है जो लंबे समय तक चल सकें।
जैसे मैंने #स्लोफ़ैशन के निमंत्रण पर विचार किया, तो मैं हैरान रह गयी कि मैं किस तरह अन्य तरीकों से “फास्ट फ़ैशन” की सोच में पड़ जाती हूँ – हमेशा नवीनतम प्रवृत्ति (latest trend) में संतुष्टि की तलाश में रहती हूँ। हालाँकि, कुलुस्सियों 3 में, पौलुस कहते है कि यीशु में सच्चा परिवर्तन खोजना कोई जल्दी से होने वाला काम (quick fix) या सिद्धांत(fad) नहीं है। बल्कि यह मसीह में शांत, धीरे-धीरे परिवर्तन का जीवनकाल है।
दुनिया के नवीनतम प्रतिष्ठा के प्रतीक (status symbol) को पहनने की आवश्यकता के बजाय हम उसके बदले में आत्मा के “करुणा, भलाई, दीनता, नम्रता, और सहनशीलता” के परिधान को पहनने का प्रयास कर सकते हैं (पद.12)। मसीह द्वारा हमारे हृदयों को बदलने की धीमी यात्रा पर हम एक-दूसरे के साथ धैर्य रखना सीख सकते हैं – एक ऐसी यात्रा जो स्थायी शांति की ओर ले जाती है (पद-15)।
आप नवीनतम लोकप्रिय शैली (रुझानों) के साथ तालमेल बिठाकर सुरक्षा पाने के लिए कैसे आकर्षित होते हैं? आपको यीशु में संतुष्टि पाने में कौन सी चीज़ मदद करती है?
प्यारे परमेश्वर, आपका धन्यवाद कि मैं आपके साथ शांति में चलते हुए बदले में अपने चिंतित/बेचैन प्रयासों को समर्पित कर सकती हूं।