कई लोग फेरांटे और टीचर को अब तक की सबसे महान पियानो युगल टीम मानते हैं। उनकी सहयोगात्मक प्रस्तुतियाँ इतनी सटीक थीं कि उनकी शैली को चार हाथों लेकिन केवल एक दिमाग के रूप में वर्णित किया गया था। उनके संगीत को सुनकर, एक व्यक्ति अपने कौशल को पूर्ण करने के लिए आवश्यक मेहनत को समझना शुरू कर सकता है।
लेकिन और भी बहुत कुछ है। उन्होंने जो किया उससे उन्हें प्यार था। वास्तव में, 1989 में सेवानिवृत्त होने के बाद भी, फेरांटे और टीचर कभी-कभार एक स्थानीय पियानो स्टोर पर अचानक संगीत कार्यक्रम बजाने के लिए आते थे। उन्हें सिर्फ संगीत बनाने में आनंद आता था।
दाऊद को भी संगीत बनाना पसंद था – लेकिन उन्होंने अपने गीत को एक उच्च उद्देश्य देने के लिए परमेश्वर के साथ मिलकर काम किया। उनके भजन उनके संघर्ष भरे जीवन और परमेश्वर पर गहरी निर्भरता में जीने की उनकी इच्छा की पुष्टि करती हैं। फिर भी, उनकी व्यक्तिगत विफलताओं और अपूर्णताओं के बीच, उनके भजन ने एक प्रकार की आध्यात्मिक “श्रेष्ठ स्वर” व्यक्त की, जो सबसे कठिन समय में भी परमेश्वर की महानता और अच्छाई को स्वीकार करती है। दाऊद की प्रशंसा के पीछे का मर्म सरलता से भजन 18:1 में बताया गया है, जिसमें लिखा है, “हे परमेश्वर, हे मेरे बल, मैं तुझ से प्रेम करता हूँ।”
दाऊद ने आगे कहा, ” मैं यहोवा को, जो स्तुति के योग्य है, पुकारूँगा ” (पद 3) और “अपने संकट में” उसकी ओर मुड़ा (पद 6)। हमारी स्थिति चाहे जो भी हो, आइए हम भी इसी तरह अपने परमेश्वर की स्तुति और आराधना करने के लिए अपने हृदय को ऊपर उठाएं। वह सभी प्रशंसा के पात्र हैं!
आप किस प्रकार परमेश्वर के प्रति अपना प्रेम उसके साथ और दूसरों के साथ साझा करते हैं? आपका आराधना के रास्ते में क्या बाधा आ सकता है?
स्वर्गीय पिता, आपने मेरे मुँह में एक नया गीत डाल दिया है। कृपया मेरी आराधना में आपकी सच्ची अच्छाई और महानता व्यक्त करने में मदद करें।