न्यूयॉर्क शहर के ग्रैंड सेंट्रल स्टेशन की फुसफुसाती दीवार क्षेत्र के शोर-शराबे से एक ध्वनिक नखलिस्तान है। यह अनोखा स्थान लोगों को तीस फीट की दूरी से शांत संदेश भेजने की अनुमति देती है। जब एक व्यक्ति ग्रेनाइट तोरणद्वार के नींव पर खड़ा होता है और दीवार में धीरे से बोलता है, तो ध्वनि तरंगें ऊपर और घुमावदार पत्थर के ऊपर से दूसरी ओर सुनने वाले तक पहुँचती हैं।
अय्यूब ने एक संदेश की फुसफुसाहट तब सुनी जब उसका जीवन शोर और लगभग सब कुछ खोने की दुःख से भर गया था (अय्यूब 1:13-19; 2:7)। उसके दोस्त अपने विचार बकबक कर रहे थे, उसके अपने विचार लगातार लड़खड़ा रहे थे, और मुसीबत ने उसके अस्तित्व के हर पहलू पर आक्रमण कर दिया था। फिर भी, प्रकृति की महिमा ने उससे परमेश्वर की दिव्य शक्ति के बारे में धीरे से बात की।
आकाश की शोभा, अंतरिक्ष में लटकी हुई पृथ्वी का रहस्य और क्षितिज की स्थिरता ने अय्यूब को याद दिलाया कि दुनिया परमेश्वर की हथेली में है (26:7-11)। यहाँ तक कि समुद्र के मंथन और कोलाहलपूर्ण वातावरण ने भी उसे यह कहने के लिए प्रेरित किया, “देखो, ये तो [परमेश्वर की] गति के किनारे ही हैं; और उसकी आहट फुसफुसाहट ही सी तो सुन पड़ती है!” (पद 14)।
यदि दुनिया के चमत्कार, परमेश्वर की क्षमताओं का एक टुकड़ा दर्शाता हैं, तो यह स्पष्ट है कि उनकी शक्ति हमारी समझने की क्षमता से कहीं अधिक है। टूटे हुए समय में, यह हमें आशा देता है। परमेश्वर कुछ भी कर सकता है, जिसमें उसने अय्यूब के लिए जो किया वह भी शामिल है जब उसने पीड़ा के दौरान उसे सहारा दिया।
परमेश्वर की महान शक्ति आपको कैसे सांत्वना देती है? प्रकृति के कौन से हिस्से आपको उसके प्रति विस्मय में खड़े होने के लिए प्रेरित करती हैं?
प्रिय परमेश्वर, जब मेरी समस्याएं बड़ी लगती हैं, तो मुझे यह याद रखने में मदद करें कि आप बड़े हैं, और आपके लिए कुछ भी असंभव नहीं है।