एक गेम के बाद, एक कॉलेज का प्रमुख बास्केटबॉल खिलाड़ी श्रमिकों को खाली कप और खाद्य रैपर बाहर फेंकने में सहायता करने के लिए रुका l एक प्रशंसक द्वारा उसके एक्शन के वीडियो पोस्ट को अस्सी हज़ार से अधिक लोगों ने देखा l एक व्यक्ति ने टिप्पणी की, “[युवक] उन सबसे विनम्र लोगों में से एक है जिनसे आप अपने जीवन में कभी मिले होंगे l” बास्केटबॉल खिलाड़ी के लिए साथियों के साथ जीत का जश्न मनाना आसान होता l इसके बजाय, उसने स्वेच्छा से लाभ रहित कार्य किया l  

विनम्रता की सर्वोत्तम भावना यीशु में देखी जाती है, जिसने पृथ्वी पर एक सेवक की भूमिका निभाने के लिए स्वर्ग में अपना उच्च पद छोड़ दिया (फिलिप्पियों  2:7) l यीशु को ऐसा करने की आवश्यकता नहीं थी, लेकिन उसने स्वेच्छा से स्वयं को दीन किया l पृथ्वी पर उनके सेवा में सभी लोगों को शिक्षा देना, चंगाई देना, और सभी लोगों को प्यार करना—और उनको बचाने के लिए मरना और जी उठाना शामिल था l 

हालाँकि मसीह का उदाहरण हमें फर्श साफ़ करने, हथौड़ा उठाने या भोजन पकाने के लिए प्रेरित कर सकता है, लेकिन यह तब सबसे शक्तिशाली हो सकता है जब यह दूसरों के प्रति हमारे दृष्टिकोण में अपना रास्ता खोज लेता है l सच्ची विनम्रता एक आंतरिक गुण है जो न केवल हमारे कार्यों को बदलता है बल्कि हमारे लिए जो ज़रूरी है उसे भी बदलता है l यह हमें “दूसरे को अपने से अच्छा [समझने] के लिए भी प्रेरित करता है” (पद.3) l 

लेखक और उपदेशक एंड्रू मुरे ने कहा, “विनम्रता पवित्रता का खिलना और सुन्दरता है l” हमारा जीवन इस सुन्दरता को प्रतिबिंबित करे जैसे, उसकी आत्मा की शक्ति के द्वारा, हम मसीह के हृदय को प्रतिबिंबित करते हैं (पद.2-5) l