कई शिक्षकों की तरह, कैरी अपनी आजीविका के लिए अनगिनत घंटे देती है, अक्सर पेपरों की ग्रेडिंग/श्रेणीकरण करती है और देर शाम तक छात्रों और अभिभावकों से बातचीत करती है l प्रयास जारी रखने के लिए, वह सौहार्द और व्यवहारिक मदद के लिए अपने सहकर्मियों के समुदाय पर निर्भर रहती है; सहयोग द्वारा उसका चुनौतीपूर्ण काम आसान हो जाता है l शिक्षकों के एक हालिया अध्ययन में पाया गया कि सहयोग का लाभ सहकर्मियों के विनम्रता प्रदर्शित करने से बढ़ जाता हैं l जब सहकर्मी अपनी कमजोरियाँ स्वीकार करने को तैयार होते हैं, तो अन्य लोग एक-दूसरे के साथ अपना ज्ञान साझा करने में सुरक्षित महसूस करते हैं, जिससे समूह में सभी को प्रभावी ढंग से सहायता मिलती है l 

बाइबल नम्रता का महत्व सिखाती है—बढ़े हुए सहयोग से कहीं अधिक के लिए l “यहोवा का भय [मानना]”—परमेश्वर की सुन्दरता, शक्ति और महिमा की तुलना में हम कौन हैं, इसकी सही समझ रखने से—“धन, महिमा और जीवन” प्राप्त होता है (नीतिवचन 22:4) l विनम्रता हमें समुदाय में इस तरह से रहने की ओर ले जाती है जो न केवल संसार की बल्कि ईश्वर की अर्थव्यवस्था में भी फलदायी है, क्योंकि हम अपने साथी छवि धारकों को लाभ पहुंचाना चाहते हैंl 

हम अपने लिए “धन, महिमा और जीवन” पाने के लिए ईश्वर से नहीं डरते—यह बिलकुल भी सच्ची विनम्रता नहीं होगी l इसके बजाय, हम यीशु का अनुकरण करते हैं, जिसने “अपने आप को ऐसा शून्य कर दिया, और दास का स्वरूप धारण किया” (फिलिप्पियों 2:7) ताकि हम एक ऐसे शरीर का भाग बन सकें जो विनम्रतापूर्वक एक साथ मिलकर उसका काम करे, उसे सम्मान दे, और अपने चारों ओर के संसार में जीवन का एक सन्देश ले जाए l