जब महामंदी के दौरान “डस्ट बोल” (Dust Bowl) नाम के रेतीले तूफ़ानों ने संयुक्त राज्य अमेरिका को तबाह कर दिया था, तब कैनसस, हियावाथा के निवासी जॉन मिलबर्न डेविस ने अपने लिए प्रसिद्धि और सम्मान प्राप्त करने का फैसला किया। अपने बल-बूते पर करोड़पति बने निःसंतान, डेविस ने दान या आर्थिक विकास में निवेश करने के बजाय, बड़े खर्च पर, स्थानीय कब्रिस्तान में अपनी और अपनी मृत पत्नी की ग्यारह आदमकद मूर्तियाँ खड़ी कर दीं ।
डेविस ने पत्रकार एर्नी पाइल से कहा, “कैनसस में वे मुझसे नफरत करते हैं।” स्थानीय निवासी चाहते थे कि वह अस्पताल, स्विमिंग पूल या पार्क जैसी सार्वजनिक सुविधाओं के निर्माण के लिए धन दें। फिर भी उन्होंने बस इतना ही कहा, “यह मेरा पैसा है और मैं इसे अपनी इच्छानुसार खर्च करता हूँ।”
राजा सुलैमान, जो अपने समय का सबसे धनी व्यक्ति था, ने लिखा, “जो रूपए से प्रीति रखता है वह रूपए से तृप्त न होगा” “जब सम्पत्ति बढ़ती है तो उसके खाने वाले भी बढ़ते हैं” (सभोपदेशक 5:10-11)। सुलैमान धन की भ्रष्ट करने वाली प्रवृत्तियों के प्रति भली-भांति परिचित हो गया था। प्रेरित पौलुस ने भी धन के लालच को समझा और अपना जीवन यीशु की आज्ञाकारिता में लगाने का निर्णय लिया। रोमन जेल में फाँसी की प्रतीक्षा करते हुए, उन्होंने विजयी भाव से लिखा, “क्योंकि अब मैं अर्ध की नाई उंडेला जाता हूं, और मेरे कूच का समय आ पहुंचा है।मैं अच्छी कुश्ती लड़ चुका हूं मैं ने अपनी दौड़ पूरी कर ली है, मैं ने विश्वास की रखवाली की है।” (2 तीमुथियुस 4:6-7)।
जो हम पत्थर में तराशते हैं या अपने लिए जमा करते हैं, वो सदा के लिए बना नहीं रहता है। यह वह है जो हम एक-दूसरे के लिए और उसके लिए प्यार से देते हैं – वह जो हमें दिखाता है कि प्यार कैसे करना है।
दूसरे आपके बारे में क्या याद रखेंगे? जब आप अपनी शाश्वत विरासत पर विचार करते हैं तो आपको क्या परिवर्तन करने की आवश्यकता हो सकती है?
स्वर्गीय पिता, आज कुछ छोटे तरीके से दूसरों के लिए अपना जीवन उंडेलने में मेरी मदद करें।